कैरिबयाई देशों से संबंधों को मजबूत बनाएगा भारत : मोदी की कमला प्रसाद के साथ द्विपक्षीय बातचीत, कहा- त्रिनिदाद-टोबैगो के साथ कई समझौतों पर किए हस्ताक्षर

भारत-कैरिकॉम साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत

कैरिबयाई देशों से संबंधों को मजबूत बनाएगा भारत : मोदी की कमला प्रसाद के साथ द्विपक्षीय बातचीत, कहा- त्रिनिदाद-टोबैगो के साथ कई समझौतों पर किए हस्ताक्षर

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। 

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो ने जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन और साइबर सुरक्षा क्षेत्र की समसामयिक चुनौतियों से मिलकर निपटने के लिए सहयोग बढाने तथा भारत-कैरिकॉम साझेदारी को अधिक मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की है। त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देर रात प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद यह बात कही। उनकी बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच फार्मा, ऊर्जा, संस्कृति और खेल आदि क्षेत्रों में सहयोग बढाने के 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने सभी तरह के आतंकवाद से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पनहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत के लोगों को त्रिनिदाद एवं टोबैगो द्वारा दिए गए मजबूत समर्थन एवं एकजुटता की सराहना की। बाद में एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष ग्लोबल साउथ के देशों के बीच अधिक एकजुटता के लिए मिलकर काम करने और भारत-कैरिकॉम साझेदारी को मजबूत करने पर सहमत हुए। बातचीत के बाद फार्माकोपिया, त्वरित प्रभाव वाली परियोजनाओं, संस्कृति, खेल, राजनयिक प्रशिक्षण और हिंदी एवं भारतीय अध्ययन के लिए आईसीसीआर चेयर के क्षेत्रों में 6 समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय मूल के लोगों की छठी पीढ़ी को ओसीआई कार्ड की पेशकश सहित द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की गईं। दोनों नेताओं ने कृषि, स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल परिवर्तन, यूपीआई, क्षमता निर्माण, संस्कृति, खेल और लोगों के बीच संबंधों सहित संभावित सहयोग के कई क्षेत्रों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री बिसेसर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा दोनों देशों के बीच गहरे द्विपक्षीय संबंधों को फिर से मजबूत करेगी।

दोनों नेताओं ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन और साइबर सुरक्षा जैसी समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए अधिक सहयोग का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की ऐतिहासिक यात्रा ने दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों को बढ़ावा दिया है। दोनों पक्षों ने छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जिनमें भारतीय फार्माकोपिया पर समझौता ज्ञापन, त्वरित प्रभाव वाली परियोजनाओं (क्यूआईपी) के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता पर समझौता, वर्ष 2025-2028 की अवधि के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान का कार्यक्रम, खेलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन, राजनयिक प्रशिक्षण में सहयोग पर समझौता ज्ञापन और  वेस्टइंडीज विश्वविद्यालय (यूडब्ल्यूआई), त्रिनिदाद और टोबैगो में ङ्क्षहदी और भारतीय अध्ययन के दो आईसीसीआर चेयर की पुन: स्थापना पर समझौता ज्ञापन शामिल है। 

कैरीकॉम या कैरीबियाई समुदाय और साझा बाजार 20 कैरीबियाई देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है  जिसमें 15 पूर्ण  और 5 सहयोगी सदस्य हैं। इसकी स्थापना 4 जुलाई 1973 को हुई थी और इसका मुख्यालय जॉर्जटाउन गुयाना में है। इसका उद्देश्य सदस्य देशों के बीच आर्थिक एकीकरण और सहयोग को बढ़ावा देना, विदेश नीति का समन्वय करना, मानव और सामाजिक विकास का समर्थन करना और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ाना है।

Read More 15 वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश, आरोपी इमरान मंसुरी गिरफ्तार

 

Read More चिकित्सा कॉलेजों को मान्यता देने में जबरदस्त घोटाला : फर्जीवाड़ा जेपी नड्डा की सहमति के बिना संभव नहीं, ओनिका मेहरोत्रा ने कहा- जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से दें इस्तीफा 

Read More चूरू में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश : 2 पायलटों की मौत, खेत में बिखरा मिला मलबा

 

Post Comment

Comment List

Latest News

हनुमानगढ़ में भारी बारिश से हालात खराब : कई जिलों में अलर्ट, मलबे में दबकर महिला की मौत   हनुमानगढ़ में भारी बारिश से हालात खराब : कई जिलों में अलर्ट, मलबे में दबकर महिला की मौत  
मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी जारी...
बिहार में चिड़िया से टकराया इंडिगो का विमान : पायलट ने थरथराने पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित 
अष्टसखा के वंशज हैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गोवर्धन की परिक्रमा और श्रीकृष्ण गमन पथ से गूंज रहा आस्था का स्वर
कक्षा-कक्ष में टूटी छत की पट्टी, हादसे की आशंका
टीनशेड़ के नीचे पढ़ाई, समाज के विभिन्न आयोजन होने पर पढ़ाई की छुट्टी
अब बब्बर शेर - टाइगर से लेकर भेड़िया तक को पालो, वन विभाग देगा गोद
पौधों की सुरक्षा पर हर साल लाखों की सिंचार्ई, फिर भी नजर नहीं आ रहे पौधे