ईरानी हमले का निशाना सैन्य खुफिया ठिकाने, अस्पताल को नहीं बनाया निशाना : ईरान
यह स्पष्ट नहीं है कि हमले में कितने लोग घायल हुए
ईरान ने कहा कि दक्षिण इजरायल पर किए गए ईरानी हमलों का निशाना इजरायली सैन्य खुफिया ठिकाने थे।
तेहरान। ईरान ने कहा कि दक्षिण इजरायल पर किए गए ईरानी हमलों का निशाना इजरायली सैन्य खुफिया ठिकाने थे और अस्पताल को निशाना नहीं बनाया था। कुछ रिपोर्टों में इस प्रकार की गलत जानकारी दी जा रही है। ईरान के अनुसार हमले इजरायली सेना के सी41 टेलीकम्युनिकेशन कॉप्र्स मुख्यालय और एक खुफिया इकाई पर किए गए थे। एजेंसी ने स्पष्ट किया कि जिस अस्पताल की चर्चा हो रही है,वह धमाके के असर से प्रभावित हुआ।
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ईरानी मिसाइल ने दक्षिण इजरायल के बेर्शेबा शहर में स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर को निशाना बनाया, जिससे भारी नुकसान हुआ है। इस बीच इजरायली मीडिया ने टूटी हुई खिड़कियों और काले धुएं की तस्वीरें भी जारी की हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमले में कितने लोग घायल हुए हैं।
इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में ईरान के अराक भारी जल (हेवी वॉटर) संयंत्र पर हमला किया। हमले से पहले संयंत्र को खाली करा लिया गया था और इसमें किसी तरह के रिसाव की कोई आशंका नहीं है। इजरायल पहले ही इस संयंत्र पर हमले की चेतावनी दे चुका था। दोनों देशों के बीच हालिया हमले ने तनाव को और गहरा कर दिया है।

Comment List