हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर बांध हुंडई प्लांट से ले जाए गए कोरियाई मजदूर, अमेरिका में भारतीयों के साथ भी हुआ था अमानवीय व्यवहार

युद्ध का मैदान बन गया था प्लांट

हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर बांध हुंडई प्लांट से ले जाए गए कोरियाई मजदूर, अमेरिका में भारतीयों के साथ भी हुआ था अमानवीय व्यवहार

अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के एक शांत इलाके में स्थित हुंडई का एक विशाल निर्माण प्लांट अचानक सुर्खियों में आ गया, जब गुरुवार को अमेरिकी अधिकारियों ने यहां एक बड़ी इमिग्रेशन छापेमारी की

वॉशिंगटन। अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के एक शांत इलाके में स्थित हुंडई का एक विशाल निर्माण प्लांट अचानक सुर्खियों में आ गया, जब गुरुवार को अमेरिकी अधिकारियों ने यहां एक बड़ी इमिग्रेशन छापेमारी की। इसे ट्रंप प्रशासन के हाल में किए गए सबसे बड़े छापों में से एक बताया जा रहा है। इस अभियान में 475 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें ज्यादातर कोरियाई नागरिक हैं। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि 300 से ज्यादा कोरियाई लोगों को पकड़ा गया है। ये छापेमारी कितनी बड़ी थी, इस बात से समझा जा सकता है कि इसमें 500 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे। बैटरी प्लांट में 500 से ज्यादा एजेंटों के घुसते ही हड़कंप मच गया। कुछ मजदूर भागते हुए सीवेज के तालाब के पास पहुंच और कुछ एयर डक्ट में छिप गए। एजेंटों ने तेजी से काम किया और मजदूरों को पकड़कर दीवारों के साथ कतार में खड़ा कर दिया। अधिकारियों ने एक-एक कर्मचारी से बात की और पता लगान की कोशिश की कि कौन-कौन अमेरिका में गैर-कानूनी तौर पर रह रहा है।

युद्ध का मैदान बन गया था प्लांट
इलेक्ट्रिक कार प्लांट के एक मजदूर ने बताया कि संघीय एजेंट गुरुवार सुबह हुंडई साइट पर ऐसे पहुंचे जैसे वह कोई युद्ध का मैदान हो। एजेंटों ने पूरी फैक्ट्री को अपने कब्जे में ले लिया। मजदूर ने बताया कि एजेंटों ने सभी को दीवार के साथ खड़े होने के लिए कहा। एक घंटे तक मजदूरों को वहां खड़ा रखने के बाद उन्हें दूसरे हिस्से में ले जाया गया। सीएनएन को एक फुटेज हासिल हुआ है जिसमें नकाबपोश और हथियार लिए हुए एजेंट निर्माण मजदूरों को आदेश दे रहे हैं।

भारतीयों के साथ व्यवहार की दिला दी याद
एक दूसरे कर्मचारी ने बताया कि वह पकड़े जाने से बचने के लिए एयर डक्ट में छिप गया था। वहां बहुत गर्मी थी। रेड की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उसमें अधिकारी मजदूरों के हाथों और पैरों में जंजीर से बांधते नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें उसी तरह से हैं, जैसे कुछ महीने पहले ट्रंप प्रशासन ने भारतीयों को गिरफ्तार करके जंजीरों में बांधकर निर्वासित किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प