माफिया अड्डा बन रहे हैं प्राइवेट स्कूल : मनीष सिसोदिया ने निजी स्कूलों पर मनमानी करने का लगाया आरोप, कहा- छोटे-छोटे मासूम बच्चों को छुट्टी के बाद स्कूल में रोककर सज़ा दी गई
एक प्राइवेट स्कूल पैसों की होड़ में बच्चों को कमरे में बंद कर रहा
आम आदमी पार्टी(आप) ने निजी स्कूलों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार में प्राइवेट स्कूल माफिया के अड्डे बनते जा रहे हैं
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी(आप) ने निजी स्कूलों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार में प्राइवेट स्कूल माफिया के अड्डे बनते जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (आप)के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पर आज कहा कि 'दिल्ली में छोटे-छोटे मासूम बच्चों को छुट्टी के बाद स्कूल में रोककर रखने की सज़ा दी गई क्योंकि उनके माता-पिता स्कूल वैन के नाम पर प्राइवेट स्कूल की लूट से बचाना चाहते हैं और खुद उन्हें स्कूल छोड़ने आते हैं!'
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दिल्ली के प्राइवेट स्कूल शिक्षा के मंदिर नहीं, माफिया के अड्डे बनते जा रहे हैं। बच्चों को डराकर, अभिभावकों को धमकाकर भाजपा कौन-सी क्रांति लाना चाहती है?
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने एक स्कूल का वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा कि 'एक प्राइवेट स्कूल पैसों की होड़ में बच्चों को कमरे में बंद कर रहा है। कहाँ हैं शिक्षा मंत्री आशीष सूद? कहाँ हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता? क्या आप इस स्कूल पर कार्रवाई करेंगे? शर्म लिहाज या मानवता नाम की कोई चीज़ है दिल्ली की इस भाजपा सरकार में।'
Comment List