नौसेना ने खनिकों को निकालने के लिए भेजा विशेष दल
बचाव अभियान जारी
नौसेना ने असम के दीमा हसाओ जिले के एक सुदूर औद्योगिक शहर उमरंगसो में खान में फंसे खनिकों को बचाने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान में सहायता के लिए एक विशेष दल को तैनात किया है
नई दिल्ली। नौसेना ने असम के दीमा हसाओ जिले के एक सुदूर औद्योगिक शहर उमरंगसो में खान में फंसे खनिकों को बचाने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान में सहायता के लिए एक विशेष दल को तैनात किया है। नौसेना के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि इस दल में एक अधिकारी और ग्यारह नाविक हैं, जिनमें अत्यधिक प्रशिक्षित क्लीयरेंस गोताखोर शामिल हैं, जो गहरे पानी में गोता लगाने और बचाव कार्यों में कुशल हैं। यह दल इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें खोज और बचाव के लिए गहरे पानी में गोता लगाने वाले गियर और पानी के भीतर रिमोट से संचालित वाहन (आरओवी) जैसे विशेष उपकरण हैं।
बचाव अभियान जारी
बचाव अभियान भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और स्थानीय नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर चलाया जा रहा है जिससे कि तत्काल और प्रभावी मदद सुनिश्चित की जा सके।
साझा कर रहे सभी सूचनाएं
भारतीय नौसेना की टीम को विशाखापत्तनम से वायु सेना के विमान से भेजा गया है। बचाव अभियान को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी एजेंसियों के साथ नियमित रूप से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है।
Comment List