बेटी बढ़ाओ का नया संदेश: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने तिरंगा साइक्लोथॉन फॉर गर्ल्स को हरी झंडी दिखाई
अब वक्त ‘बेटियों को सशक्त’ करने का है : रेखा
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि जब हमारी बेटियों को अपने सपनों की उड़ान मिलेगी, तभी देश के आकाश में तिरंगा और भी शान से लहराएगा
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि जब हमारी बेटियों को अपने सपनों की उड़ान मिलेगी, तभी देश के आकाश में तिरंगा और भी शान से लहराएगा। गुप्ता ने आज दिल्ली विधानसभा से ‘तिरंगा साइक्लोथॉन फॉर गर्ल्स’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बेटियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जब हमारी बेटियों को अपने सपनों की उड़ान मिलेगी, तभी देश के आकाश में तिरंगा और भी शान से लहराएगा। उन्होंने कहा कि अब वक्त ‘बेटियों को सशक्त’ करने का है।
उन्होंने कहा कि यह साइक्लोथॉन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई उड़ान और नया अध्याय है। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस का संदेश देता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी बेटियों के सपनों की उड़ान मिलेगी, तभी देश के आकाश में तिरंगा और भी शान से लहराएगा। उन्होंने सभी बेटियों से आह्वान किया कि वे आसमान की ओर हाथ फैलाकर यह संकल्प लें कि देश का नाम रोशन करना है, दिल्ली की बेटी बनकर भारत की बेटी बनना है।
गुप्ता ने कहा कि देश में पहले ‘बेटी बचाओ’ पर बल दिया गया, फिर यह अभियान ‘बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प तक पहुंचा। अब वक्त है ‘बेटी बढ़ाओ’ का। हमारा उद्देश्य है कि हर बेटी का भविष्य उज्ज्वल हो और वह अपने सपनों को पूरा करते हुए डीएम, सीएम, वैज्ञानिक या खिलाड़ी आदि बनकर देश का मान-सम्मान बढ़ाए।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आज का भारत बेटियों से लहू नहीं, बल्कि उनका संकल्प, जुनून और कभी हार न मानने वाली जिद मांगता है। उन्होंने कहा कि ‘पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है।’ उन्होंने कि जिस मार्ग पर यह ‘तिरंगा साइक्लोथॉन फॉर गर्ल्स’ निकाली जा रही है, वहां कभी ‘डांडी मार्च’ जैसी ऐतिहासिक घटनाएं हुई थीं।

Comment List