नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव जाएंगे, दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना
तीसरी बार जाएंगे माले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव का दौरा करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव का दौरा करेंगे। यह यात्रा ब्रिटेन के साथ व्यापार व सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने और हालिया उतार-चढ़ाव के बाद मालदीव के साथ संबंधों को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के न्योते पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिनमें व्यापार, सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे विषय शामिल हो सकते हैं।
तीसरी बार जाएंगे माले :
मोदी 25 और 26 जुलाई को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के न्योते पर एक राजकीय यात्रा पर मालदीव जाएंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी। हाल के दिनों में भारत और मालदीव के बीच संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव देखे गए हैं, ऐसे में यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को फिर से पटरी पर लाने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Comment List