राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग, बांग्लादेश में फिर से विरोध-प्रदर्शन, 5 लोग घायल

राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के सामने बैरियर तोड़ने की कोशिश

राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग, बांग्लादेश में फिर से विरोध-प्रदर्शन, 5 लोग घायल

जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बारे में दिये गये बयान को लेकर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका में फिर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में स्थानीय पुलिस के साथ झड़प में पांच लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बारे में दिये गये बयान को लेकर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के साथ झड़प तब हुई, जब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के सामने बैरियर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान, पुलिस ने स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिसमें पत्रकारों सहित पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। 

गौरतलब है कि बंगलादेश सरकार की सार्वजनिक नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जून में शुरू हुआ और अगस्त की शुरुआत में बढ़ गया था। बंगलादेशी मीडिया ने बताया कि विद्यार्थी, पुलिस और सरकार समर्थकों के बीच झड़पों में कथित तौर पर 500 से अधिक लोग मारे गए। बाद में, अशांति के बीच हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने पर रेरा को शिकायत सुनने का अधिकार पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने पर रेरा को शिकायत सुनने का अधिकार
राजस्थान रेरा प्राधिकरण ने एक मामले में कहा है कि प्रोजेक्ट में पूर्णता प्रमाण पत्र ना होने पर रेरा को...
कमेंटरी बॉक्स में बैठे लोग नहीं, मैं तय करूंगा कि कब खेलूंगा, कप्तानी करूंगा या पद छोड़ूंगा : रोहित
नहीं चलेगी पुलिस की मनमानी, 3 बार सजा होने पर ही खुलती है हिस्ट्रीशीट
रास्ता खोलो अभियान : प्रशासन ने अभियान के दौरान खुलवाए रास्ते
ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में एक विमान क्रैश, 2 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में नए समीकरण के आसार : उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस की प्रशंसा कर दिए भाजपा से जुड़ने के संकेत
कोहरे का कहर : एक दर्जन फ्लाइट्स डायवर्ट, एयरपोर्ट पर यात्री होते रहे परेशान