महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेंगे राहुल और खड़गे : जिस पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी, उसी का नेता बनेगा सीएम, बोली कांग्रेस
अगला विधानसभा चुनाव जीतेगा और सरकार बनाएगा
गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान ही करेगा। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन बिहार में अगला विधानसभा चुनाव जीतेगा और सरकार बनाएगा।
पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ने कहा कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला कांग्रेस आलाकमान यानी राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। शर्मा ने बुधवार को बातचीत में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिस पार्टी को सबसे अधिक सीटें मिलेंगी, उसी का नेता मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस महागठबंधन का अहम घटक दल है और गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान ही करेगा। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन बिहार में अगला विधानसभा चुनाव जीतेगा और सरकार बनाएगा।
इस बीच शर्मा के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री पद का फैसला सबसे बड़ी पार्टी के आधार पर होगा तो तेजस्वी प्रसाद यादव ही स्वाभाविक उम्मीदवार होंगे क्योंकि राजद महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और कांग्रेस को केवल अपनी रणनीति पर ध्यान देना चाहिए।
Comment List