उत्तराखंड में बादल फटने से घरों में घुसा पानी : मलबे में एक लड़की के दबने की रिपोर्ट, वाहन भी दबे
सड़कों के टूटने से राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है
सगवाड़ा गांव में एक घर में मलबा घुसने में एक लड़की के दबने और अन्य एक के लापता होने की रिपोर्ट मिली है। सड़कों के टूटने से राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
चमोली। उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है चमोली जिले के थराली में बादल फटने से बारिश का पानी और मलबा लोगों के घरों, दुकानों और तहसील परिसर में घुस गया। इस अतिवृष्टि से थराली उपजिलाधिकारी के आवास में भी मलबा भर गया। मकान, वाहन, सड़कें टूट गयीं हैं। जबकि सगवाड़ा गांव में एक घर में मलबा घुसने में एक लड़की के दबने और अन्य एक के लापता होने की रिपोर्ट मिली है। सड़कों के टूटने से राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवाड़ी ने बताया कि सगवाड़ तोक में मलबे में एक युवती के दबने की सूचना आई है वहीं एक अन्य के लापता होने की सूचना सामने आयी है। तिवाड़ी मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील थराली अंतर्गत टुनरी गदेरे में पानी बढ़ने के कारण तहसील परिसर एवं चेपड़ो बाजार, कोटद्वीप बाजार एवं कुछ घरों में मलबा एक से दो फुट पानी और मलबा घुस गया और कुछ वाहन मलबे में दबे हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक, थराली द्वारा बताया गया है कि ग्राम सगवाडा में एक मकान में बारिश का पानी और मलबा घुसने से एक लड़की की दबने की सूचना है। जिसको निकालने की कार्यवाही चल रही है। खोज बचाव एवं राहत कार्य के लिए तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, सिविल पुलिस, डीडीआरएफ, फायर सर्विस घटनास्थल पर मौजूद हैं। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एसएसबी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।

Comment List