मणिपुर में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान तेज : हथियार और गोला-बारूद बरामद, आईईडी जब्त
अभियान के दौरान एक बंदूक बरामद हुई
मणिपुर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कांगपोकपी जिले के गामनोम सपेरमेइना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत के. लहंगनोम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान एक बंदूक बरामद हुई।
इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों और पुलिस ने राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई जिलों के सीमांत इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अभियान के दौरान हथियार, कई गोला-बारूद एवं विस्फोटक बरामद हुए हैं। मणिपुर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कांगपोकपी जिले के गामनोम सपेरमेइना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत के. लहंगनोम क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान एक बंदूक बरामद हुई।
बिष्णुपुर जिले के फोगाकचाओ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डोपकोन और नगनुकोन गांवों के बीच के इलाके में आगे की कार्रवाई के दौरान कई आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और लगभग 3.9 किलोग्राम वजन के 4 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जब्त किये गये। एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर जिले के मोइरंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उयुंगमाखोंग क्षेत्र से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

Comment List