शरद पवार गुट ने लगाए गंभीर आरोप : शिरडी में भीख मांगने पर 51 लोग गिरफ्तार, 4 की अस्पताल में मौत

पिछले साल हिरासत में हुई थी सूर्यवंशी की मौत

शरद पवार गुट ने लगाए गंभीर आरोप : शिरडी में भीख मांगने पर 51 लोग गिरफ्तार, 4 की अस्पताल में मौत

पवार ने मांग की कि सरकार को तुरंत इस मामले की गहन जांच करानी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के शिरडी में भीख मांगने के आरोप में गिरफ्तार 51 लोगों में से चार की एक अस्पताल में मौत हो गई है। पवार ने इन मौतों की गहन जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

रोहित पवार ने क्या कहा?
अहिल्यानगर के कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पवार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शिरडी में 51 लोगों को भीख मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उनमें से कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की मौत हो गई। एनसीपी (एसपी) विधायक ने दावा किया कि इन मरीजों के साथ कई अमानवीय कृत्य किए जाने की बात सामने आ रही है। इसमें पानी न दिया जाना और एक कमरे में बंद रखा जाना शामिल है।

सख्त कार्रवाई की मांग
आम आदमी को आश्चर्य हो रहा है कि राज्य सरकार ने ऐसे समय में लोगों पर कार्रवाई शुरू की है। जब सोमनाथ सूर्यवंशी मामले के जख्म अब भी ताजा हैं। पवार ने मांग की कि सरकार को तुरंत इस मामले की गहन जांच करानी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

पिछले साल हिरासत में हुई थी सूर्यवंशी की मौत
सूर्यवंशी की पिछले साल 15 दिसंबर को परभणी के एक सरकारी अस्पताल में न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले कांच के आवरण (ग्लास केस) में रखी संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर शहर में हुई हिंसा के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया था।

Read More कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल का लंबी बीमारी के बाद निधन : केंद्रीय गृहमंत्री और रक्षा मंत्री सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर किया कार्य, लोकसभा अध्यक्ष भी रहे 

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत