दिल्ली में शराब तस्करी के लिए अनोखी रणनीति : जंगल के रास्ते ऊंटों का सहारा, आरोपी गिरफ्तार
वाहनों से शराब ले जाना मुश्किल हो गया था
चौहान ने कहा कि तस्करों ने ऊंटों का प्रयोग शुरू किया था और दिल्ली के बीच जंगली और गैर-मोटर योग्य रास्तों का उपयोग शुरू किया था।
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के लिए ऊंटों का इस्तेमाल करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिल्ली के जंगल के रास्तों के जरिए शराब लाने की अनोखी रणनीति अपना रहा था, ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके। दक्षिण पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पारंपरिक तस्करी मार्गों पर बढ़ती पुलिस निगरानी के कारण वाहनों से शराब ले जाना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद इन लोगों ने ऊंटों का सहारा लिया।
चौहान ने कहा कि तस्करों ने ऊंटों का प्रयोग शुरू किया था और दिल्ली के बीच जंगली और गैर-मोटर योग्य रास्तों का उपयोग शुरू किया था। इस मार्ग से हाईवे और चेकपॉइंट्स से बचकर वे शराब को राजधानी में लाने की कोशिश कर रहे थे। इस ऑपरेशन में तीन ऊंटों को बचाया गया और 42 पेटी में 1,990 क्वार्टर अवैध शराब और 24 बीयर की बोतलें बरामद की गईं।
चौहान ने बताया कि संगम विहार के जंगली इलाके में तस्करी की खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई थी। एक जाल बिछाया गया और शराब से लदे ऊंटों के साथ पहुंचे आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। बचाए गए ऊंटों को संबंधित प्राधिकरणों के सहयोग से पशु कल्याण एजेंसियों को सौंपा जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह अनोखा तरीका पुलिस की मौजूदगी से बचने की सोची-समझी रणनीति थी।

Comment List