आईआईटी बॉम्बे में छात्र ने की आत्महत्या, छत से लगाई छलांग
छात्र दिल्ली का रहने वाला था
आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी ने आत्महत्या कर ली।
मुंबई। महाराष्ट्र में पवई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के एक छात्र ने छात्रावास की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना शुक्रवार देर रात हुई है।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार छात्र आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई करता था और आशंका है कि उसने पढ़ाई के तनाव के कारण यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि छात्र ने देर रात छात्रावास की इमारत से कूदकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक "पवई पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई और इस मामले में जाँच शुरू कर दी।"
इस बीच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्र की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पुलिस छात्र के मोबाइल फोन, उसके कमरे में मिले नोट्स और अन्य निजी सामानों की जांच कर रही है।

Comment List