सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को लगाई फटकार, कहा, देश से मांगे माफी
धार्मिक हंगामे के लिए नुपूर जिम्मेदार है
सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को फटकार लगाई है। नुपुर को भाजपा ने निलंबित कर दिया है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को फटकार लगाई है। नुपुर को भाजपा ने निलंबित कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि देश में धार्मिक हंगामे के लिए नुपूर जिम्मेदार है। उनके बयान के कारण देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। इसलिए नुपूर को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज है। उन सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए। कोर्ट ने नुपुर की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि वह हाईकोर्ट जाएं। इसके बाद नुपूर ने अपनी याचिका वापस ले ली। कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या किया है।
Comment List