तेजस्वी यादव का एनडीए पर हमला : डबल इंजन की सरकार ने बिहार की 2 पीढ़ियों को किया बर्बाद, कहा- 10 सवालों की जारी की सूची 

बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य क्यों बना हुआ है ?

तेजस्वी यादव का एनडीए पर हमला : डबल इंजन की सरकार ने बिहार की 2 पीढ़ियों को किया बर्बाद, कहा- 10 सवालों की जारी की सूची 

तेजस्वी यादव ने प्रदेश में बढ़ती चुनावी गतिविधियों के बीच एनडीए की सरकार पर पिछले 20 वर्षों में राज्य की दो पीढियों को बरबाद करने का आरोप लगते हुए 10 सवाल पूछे हैं।

पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश में बढ़ती चुनावी गतिविधियों के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार पर पिछले 20 वर्षों में राज्य की दो पीढियों को बरबाद करने का आरोप लगते हुए 10 सवाल पूछे हैं। यादव ने एनडीए पर हमला तेज करते हुए कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री के 20 वर्षों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी 11 वर्षों की डबल इंजन सरकार ने बिहार की दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद किया है।

यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर दस सवालों की एक सूची जारी की है जिसमें मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि जब सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के नेता वोट मांगने आएँ तो उनसे गरीबी, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और राज्य का जर्जर स्थिति जैसे बुनियादी मुद्दों पर सवाल पूछे जाएँ। राजद नेता ने लोगों से आग्रह किया है कि जब एनडीए के नेता सामने आएं तो उनसे पूछा जाए कि बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य क्यों बना हुआ है, बिहार में महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं, स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था की हालत इतनी खराब क्यों है और अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग रहा है । उन्होंने कहा कि एनडीए शासन से बिहार में  बढ़ते भ्रष्टाचार, रिकॉर्ड स्तर पर बेरोजगारी और आजीविका की तलाश में युवको के पलायन पर सवाल पूछना जरूरी है।

यादव ने कहा है कि स्कूलों में उचित भवनों का अभाव, नए उद्योग धंधों का शुरू नही हो पाना और चरमराई हुई शिक्षा व्यवस्था पर सरकार को जवाब देना चाहिए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद  नीतीश कुमार और भाजपा के साथ उनका गठबंधन सार्थक प्रगति लाने में विफल रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि सरकार की निष्क्रियता के कारण बिहारियों की दो पीढिय़ों ने विकास के अवसर खो दिए हैं। ये वही मुद्दे हैं, जिन्हें उठाकर एनडीए के नेता तेजस्वी के माता पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के कार्यकाल को सवालों के घेरे में खड़े करते रहे हैं। आज कमोबेस वही मुद्दे श्री यादव ने एनडीए की सरकार के सामने रखे और दावा किया कि भाजपा और जदयू नेता एक भी सवाल का ठोस जवाब नहीं दे पाएंगे।

 

Read More  कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में उठाया चारधाम यात्रा मार्ग के लिए 6,000 देवदार पेड़ काटने का मुद्दा

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प