तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को किया अनफॉलो : राजनीतिक गलियारों में चर्चा, चुनाव में पार्टी के लिए ना बन जाएं मुसीबत
उम्मीदवारों की सूची जारी करने में लगे हुए हैं
पूर्व मंत्री यादव इस बीच प्रदेश में कार्यरत छोटी राजनीतिक पार्टियों के सम्पर्क में रहे। यादव ने इस बात का भी घाषणा की है कि वो महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक्स पर अनफॉलो कर दिया है और इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यादव कहीं राजद के बागी उम्मीदवारों को छूट देकर आगामी चुनाव में पार्टी के लिए मुसीबत ना बन जाएं।
यादव का यह निर्णय एक ऐसे समय आया है, जब बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और विभिन्न राजनीतिक पार्टियां और गठबंधन अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में लगे हुए हैं। तेजप्रताप यादव ने बयान जारी कर कहा कि उनकी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की सूची 13 अक्टूबर को जारी होगी। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्णय के बाद पार्टी और परिवार से निकाले गये तेजप्रताप के बारे में अटकलें थी कि उनके राजनीतिक जीवन का पटाक्षेप हो जाएगा, लेकिन पूर्वमंत्री यादव हाथ पर हाथ धरे नही बैठे रहे और लगातार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में घूमते रहे तथा अलग-अलग कारणों से सुर्खियों में बने रहे। पूर्व मंत्री यादव इस बीच प्रदेश में कार्यरत छोटी राजनीतिक पार्टियों के सम्पर्क में रहे। यादव ने इस बात का भी घाषणा की है कि वो महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Comment List