महाराष्ट्र सरकार का यू टर्न : थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी वापस ली, महाराष्ट्र में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर लगाए आरोप
महाराष्ट्र के स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक हिंदी को अनिवार्य करने के दो आदेशों को सरकार ने रविवार को वापिस ले लिया है
मुंबई। महाराष्ट्र के स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक हिंदी को अनिवार्य करने के दो आदेशों को सरकार ने रविवार को वापिस ले लिया है। इसी मुद्दे पर शिवसेना के उद्धव ठाकरे और मनसे के राज ठाकरे ने 5 जुलाई को मुंबई में संयुक्त रैली का आह्वान कर रखा था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम ने मीडिया ब्रीफ्रिंग में कहा कि तीन भाषा नीति को लेकर शिक्षाविद् नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।
इसके रिपोर्ट के बाद ही हिंदी की भूमिका पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा- सीएम रहते उन्होंने कक्षा 1 से 12 तक तीन भाषा नीति शुरू करने के लिए डॉ. रघुनाथ माशेलकर समिति की सिफारिशों को स्वीकारा था। सोमवार से महाराष्ट्र में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इससे एक दिन पहले ये घोषणा की गई है।

Comment List