ट्रम्प ने मैक्सिको और यूरोपीय संघ पर लगाया 30 प्रतिशत टैरिफ, ट्रेड वॉर के तीव्र होने की बढ़ी संभावना
आने वाले सामानों पर टैरिफ में की गई बढ़ोतरी के बाद आई है
इस संबंध में मैक्सिको और यूरोपीय संघ को लिखे पत्रों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर के जानकारी दी। ट्रंप के इस कदम से ट्रेड वॉर के और तीव्र होने की संभावना बढ़ गई है।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और यूरोपीय संघ से आयात पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से यह घोषणा अपने प्रमुख सहयोगियों के साथ कई सप्ताह तक चली व्यापार वार्ता के बाद भी किसी समझौते पर पहुंचने में विफल रहने के बाद की गई है।
उन्होंने इस संबंध में मैक्सिको और यूरोपीय संघ को लिखे पत्रों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर के जानकारी दी। ट्रंप के इस कदम से ट्रेड वॉर के और तीव्र होने की संभावना बढ़ गई है। ट्रंप की यह घोषणा इस सप्ताह की शुरुआत में जापान, साउथ कोरिया, कनाडा और ब्राजील से आने वाले सामानों पर टैरिफ में की गई बढ़ोतरी के बाद आई है।

Comment List