भारत में तस्करी की कोशिश : नेपाल बॉर्डर से 10 करोड़ की 22 किलो चरस बरामद
वाहन भरतपुर और आगरा की ओर जा रहा था
वाहन और व्यक्तियों की तलाशी सहायक कमांडेंट रोनक त्यागी की उपस्थिति में की गई।
लखीमपुर। रात में सशस्त्र सीमा बल की खखरौला टीम ने नेपाल से भारत में प्रवेश करने के दौरान करोड़ों रुपए की चरस बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई साढ़े 22 किलो चरस की कीमत दस करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। खखरौला एसएसबी निरीक्षक अर्चित तिवारी ने बताया कि सीमा स्तंभ 703/1 से लगभग दो सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में रोककर एक चार पहिया संदिग्ध वाहन की तलाशी ली। यह वाहन भरतपुर और आगरा की ओर जा रहा था।
वाहन और व्यक्तियों की तलाशी सहायक कमांडेंट रोनक त्यागी की उपस्थिति में की गई। तलाशी के दौरान वाहन से कुल 22.4 किलोग्राम चरस बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ रुपए से अधिक है। इस तस्करी में प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद मादक पदार्थ के साथ जब्त करते हुए संलिप्त खलील अहमद व शौकीन निवासी फतेहपुर सीकरी जिला आगरा को गिरफ्तार किया गया है। बरामद चरस व आरोपितों को कार्रवाई के लिए कोतवाली तिकुनिया ले जाया गया।

Comment List