अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल : अमिताभ ने दी बधाई, कहा- मैं उसका और मेरे लिए मेरा पुत्र अभिषेक करने योग्य
पहले दिन फिल्म किंग की शूटिंग
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पुत्र अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में उनके 25 साल पूरे होने पर बधाई दी है
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पुत्र अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में उनके 25 साल पूरे होने पर बधाई दी है। अभिषेक बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में प्रदर्शित जे.पी.दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से की थी। अभिषेक बच्चन को फिल्मों में काम करते हुए 25 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को बधाई दी है।
अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि इस वैरायटी को मैं प्रणाम करता हूं और अपने पुत्र की प्रशंसा करता हूं। मैं उसका और मेरे लिए मेरा पुत्र अभिषेक करने योग्य है। अमिताभ बच्चन ने एक अन्य पोस्ट में अभिषेक के लिये लिखा कि एक फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है और एक और नई फिल्म की शुरुआत हो गई है। पहले दिन फिल्म किंग की शूटिंग। एक और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो जल्द ही आ रही है, मेरी प्रार्थना है।
अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म कालीधर लापता को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म चार जुलाई को जी 5 पर रिलीज होगी। इसके अलावा अभिषेक, शाहरुख खान अभिनीत किंग में भी नजर आएंगे।

Comment List