बिग बी ने रानी मुखर्जी को ‘मर्दानी 3’ के लिए दीं शुभकामनाएं, फैंस में बढ़ा फिल्म को लेकर उत्साह
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा
महानायक अमिताभ बच्चन ने रानी मुखर्जी को उनकी आने वाली फिल्म ‘मर्दानी 3’ के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- T 5632(i) -मेरी तरफ से बहुत-बहुत बेस्ट विशेज। फैंस ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और उत्साह जताया। अमिताभ और रानी की जोड़ी को ‘ब्लैक’ में खूब पसंद किया गया था।
मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पूर्व सह-कलाकार रानी मुखर्जी को उनकी आने वाली फिल्म ‘मर्दानी 3’ के लिए दिल से शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा- T 5632(i) - मेरी तरफ से बहुत-बहुत बेस्ट विशेज। बिग बी की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और फैंस ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
फैंस ने भी रानी मुखर्जी की तारीफ करते हुए फिल्म को लेकर उत्साह जताया। एक यूजर ने लिखा- पूरी टीम को शुभकामनाएं, फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है, वहीं दूसरे ने कहा- रानी मुखर्जी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं।
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी को फिल्म ‘ब्लैक’ में दर्शकों ने खूब पसंद किया था। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए रानी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। आज भी यह फिल्म उनकी बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है।

Comment List