बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार जितेन्द्र को प्रतिष्ठित 'ज्येष्ठ नागरिक' सम्मान से किया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे
जितेन्द्र को हाल ही में खासदार जेष्ठ नागरिक संकुलन महोत्सव में जेष्ठ नागरिक के रूप में सम्मानित किया गया
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार जितेन्द्र को'ज्येष्ठ नागरिक' सम्मान से सम्मानित किया गया। जितेन्द्र को हाल ही में खासदार जेष्ठ नागरिक संकुलन महोत्सव में जेष्ठ नागरिक के रूप में सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में जितेन्द्र के भारतीय सिनेमा में दिए गए योगदान को सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। उनके साथ कई खास मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस समारोह की शोभा बढ़ाई। ज्येष्ठ नागरिक सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
कार्यक्रम में मंत्री नितिन गडकरी ने जितेन्द्र की जबरदस्त उपलब्धियों की तारीफ की और नई पीढ़ी को प्रेरित करने के उनके लगातार किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जितेन्द्र ने कहा कि मैं पूरे 18 साल गिरगांव की चॉल में रहा। वहां की छोटी-सी दुनिया में इतना प्यार मिला कि आज भी वो यादें दिल में बसी हैं। अब मैं 83 साल का हो गया हूं, लेकिन यदि मुझसे पूछा जाए कि मेरी जिंदगी का सबसे सुनहरा दौर कौन-सा था, तो मैं बिना सोचे कहूंगा, वो चॉल वाले दिन। मैं एक जूनियर आर्टिस्ट था, और मेरा पहला ब्रेक भी मुझे इसी वजह से मिला क्योंकि शांता राव बाप को ये मजेदार लगा कि एक पंजाबी लड़का इतनी साफ़ मराठी कैसे बोल सकता है। असल में, मैं केवल 15 दिन का था जब मेरी मां मुझे बॉम्बे, गिरगांव लेकर आई थीं, और 18 साल तक वहीं पला-बढ़ा। सच कहूं तो मैं किसी भी चीज से ज्यादा महाराष्ट्रियन हूँ। आज ये सम्मान पाकर दिल भर आया है। आप सबका दिल से शुक्रिया।
Comment List