इम्तियाज अली बनाएंगे साइड हीरोज : अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति और वरुण शर्मा की होगी मुख्य भूमिका, फिल्म में दिखेगी 3 बचपन के दोस्तों की कहानी
फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी कर रहे
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार इम्तियाज अली, अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा को लेकर फिल्म साइड हीरोज बनाने जा रहे हैं
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार इम्तियाज अली, अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा को लेकर फिल्म साइड हीरोज बनाने जा रहे हैं। इम्तियाज अली , महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और रियान साथ मिलकर फिल्म 'साइड हीरोज का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका होगी। इस फिल्म की कहानी तीन बचपन के दोस्तों की है, जो कई सालों बाद एक रीयूनियन में मिलते हैं।
काफी समय तक एक-दूसरे से बात नहीं करने के बाद, जब वे मिलते हैं, तो उनके जीवन में हंसी और भावनाओं से भरा एक नया सफर शुरू होता है। इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी कर रहे हैं, जबकि स्क्रिप्ट सिद्धार्थ सेन और पंकज मट्टा ने मिलकर लिखी है। निर्माता महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा ने कहा कि जो कहानियां दिल से कही जाती हैं और दिल तक पहुंचती हैं, वे हमें हमेशा पसंद आती हैं। साइड हीरोज की कहानी से हम तुरंत प्रभावित हो गए। यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो रीयूनियन के दौरान मिलते हैं।उन्होंने कि वे इस फिल्म के लिए प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। साइड हीरोज वर्ष 2026 में फ्रेंडशिप डे पर रिलीज होगी।

Comment List