Meg 2 Review: कुदरत से खिलवाड़ अब पड़ेगा भारी
मेग 2 मेग का सीक्वल है
सीक्वल में खतरा तिगुना है। एक नहीं तीन मैग जो ज्यादा शातिर व खतरनाक है।
नवज्योति, जयपुर। जब-जब इंसान ने कुदरत के साथ छेड़छाड़ की, उसे खामियाजा चुकाना पड़ा है। नेचर का नियम है, जो जहां है वहीं ठीक है, उसमें बदलाव किया तो लेने के देने पड़ जाते हैं। कुदरत के हजारों रहस्य है। हमारी दुनिया सिर्फ हमारी नहीं, कई और दुनिया और रहस्य और कई अंजान खतरे समेटे है। मेग 2 सीक्वल है मेग का जो उपन्यास द ट्रेंच पर बनी है, जहां फर्स्टपार्ट एक मेग की मचाई तबाही है। वहीं सीक्वल में खतरा तिगुना है। एक नहीं तीन मैग जो ज्यादा शातिर व खतरनाक है। साथ है अनदेखे विलुप्त खतरनाक पानी के शैतान जो समुद्र के बाहर आए तो प्रलय मचा दे। फिल्म अनफोल्ड होती है छिपकली और एक मगरमच्छ, एक टी-रेक्स और टाइटैनिक मेगालोडन के बीच लड़ाई से जो आगे एक इको योद्धा जोनास से मुकाबले में बदलती है। जोनास टेलर (जेसन स्टैथम) समुद्र का रोबिन हुड, समुद्र रक्षा में तैनात है, जो उसे नुकसान पहुंचाए उन्हें वो जेल की हवा खिलाता है। ऐसे ही गिरोह को जो समुद्र में दूषित रसायन फेंकते हैं, उनके खिलाफ सबूत जुटा, बैंड बजा जान हथेली पर ले जोनास टीम संग प्रयोगशाला पहुंचता है। ये प्रयोगशाला समुद्र विज्ञान संस्थान के अरबपति मालिक जियामिंग (वू जिंग) की है, जो कैलकुलेटेड रिस्क ले अपने पिता मिनवे झांग के सपने को अपने सपने से मिला। एक मेग के साथ अपना रिश्ता जीता है, जिसमें उसकी भतीजी का लगाव खास है। उसकी संस्था नई प्रजातियों की खोज में अनजान अज्ञात समुद्री इलाके में बायोलुमिनसेंट वनस्पतियों, रहस्यमय जीवों से रूबरू कराती है। चालक दल खोज करने निकलता है, लेकिन लालची लुटेरों का खनन अभियान उन्हीं के रिसोर्सेज चुरा चोरी छिपे समुद्र लूट रहे हैं। मिशन फेल और लुटेरे राज खुलने के डर से उनकी जान के दुश्मन बनते है मगर खतरा बड़ा है, खनन से समुद्र के नीचे की परत हटती है, जिससे एक और दुनिया का रास्ता खुलता है और मौत जिंदगी निगलने के लिए तैयार है। तीन विशालकाय मेगालोडन शार्क सहित कई दानवीय समुद्री जानवर पास बसे फन आईलैंड में घुस आते हैं, जिनसे बचना-बचाना लालची कॉर्पोरेट लुटेरों को मात देकर हैरतअंगेज है। रोमांचक खतरे और सामना करता जेसन क्या दुनिया और अपनो को प्लैनेट सहित बचा पाएगा। समुद्री आफत का क्या होगा। कहानी कुदरत के साथ मत खेलो पछताओगे थीम पर बेस है। पटकथा का कैनवास बड़ा, खतरा बड़ा, जानवर बड़े, एक्शन बड़ा, लेकिन बड़ी उम्मीदों पर मेग 2 ए द ट्रेंच खरा नहीं उतरता। फर्स्ट पार्ट मेग का रिपीट टेलीकास्ट, नए के नाम पर लुटेरों की गोलियां और भागमभाग है, लेकिन उसका रोमांच बड़े पर्दे पर अदभुत लगता है। अभिनय जेसन स्टैथम का जानलेवा है। जिउमिंग बेहतरीन और शुया सोफिया के साथ केमेस्ट्री दिल छूती है। मेयींग सोफिया, मैक बने क्लिफ कर्टिस का काम अच्छा लेकिन डीजे पेज केनेडी रिफे्रश करते हैं। निर्देशन बेहतरीन, रोलरकोस्टर रोमांच दर्शकों को भीतर तक महसूस कराते है। वीएफएक्स कमाल, एक्शन जबरदस्त, बैकग्राउंड रोंगटे खड़ा करता है। ओवरआॅल फिल्म एंटरटेनिंग है, जो आपको बांधे रखती है।
-दानिश राही

Comment List