जन्मदिन पर भी काम कर रहे हैं राघव जुयाल, कहा- मेरे लिए काम करना ही सबसे बड़ा सेलिब्रेशन है
डबिंग स्टूडियो में आने वाले प्रोजेक्ट के लिए वॉइस रिकॉर्ड के लिए मौजूद
बॉलीवुड अभिनेता राघव जुयाल अपने जन्मदिन पर भी काम कर रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राघव जुयाल अपने जन्मदिन पर भी काम कर रहे हैं। राघव जुयाल का आज जन्मदिन है। यह राघव के लिए न कोई पार्टी, ना कोई छुट्टी और ना ही कोई ढोल-ताशे वाला जश्न है। राघव का मानना है कि काम में जो मजा है, वो केक में कहां। राघव आज अपने जन्मदिन पर एक डबिंग स्टूडियो में अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए वॉइस रिकॉर्ड के लिए मौजूद हैं।
राघव ने कहा- मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है कि मैं अपने जन्मदिन पर वही कर रहा हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। मेरे लिए काम करना ही सबसे बड़ा सेलिब्रेशन है। हर साल मैं एक आर्टिस्ट के तौर पर थोड़ा और बढ़ता हूं और यह सफर मुझे आज भी जीने जैसा लगता है। मैं सबसे ज्यादा खुश तब होता हूं, जब मैं कुछ सीख रहा होता हूं और यही एनर्जी मैं आगे लेकर जाना चाहता हूं।

Comment List