राजश्री प्रोडक्शन ने अगली फिल्म दोनों की घोषणा की
फिल्म का निर्देशन अवनीश एस. बडज़ात्या करेंगे
राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बडज़ात्या, राजकुमार बडज़ात्या, अजीत कुमार बडज़ात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।
मुंबई। राजश्री प्रोडक्शन ने जिओ स्टूडियो के साथ मिलकर अवनीश एस बडज़ात्या के निर्देशन में बनने वाली अपनी आने वाली फिल्म दोनों की घोषणा की।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 75वें वर्ष को चिह्नित करते हुए, राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड ने अपनी 59वीं फिल्म दोनों की घोषणा की। इस फिल्म का निर्देशन अवनीश एस. बडज़ात्या करेंगे। इस फिल्म में दो नए चेहरों को लॉन्च किया जायेगा।
राजश्री प्रोडक्शंस (पी) लिमिटेड जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत दोनों को कमल कुमार बडज़ात्या, राजकुमार बडज़ात्या, अजीत कुमार बडज़ात्या और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व सूरज आर. बडज़ात्या कर रहे हैं।

Comment List