47 वर्ष की हुई राखी सावंत : चॉल से निकलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में बनाई अपनी पहचान, जानें करियर की पहली फिल्म के बारे में
कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग में काम किया
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत 47 वर्ष की हो गई हैं। 1997 में फिल्म ‘अग्निचक्र’ से करियर शुरू करने वाली राखी ने कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग में काम किया। उन्होंने नाम बदलकर ‘नीरू’ से ‘रूही’ और फिर ‘राखी’ रखा। मुंबई के चॉल से बॉलीवुड तक सफर आसान नहीं था, उन्हें कई बार कास्टिंग काउच जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत 47 वर्ष की हो गई हैं। राखी हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती हैं, उनके बेबाक बयान, शो में किए गए हंगामे और पर्सनल लाइफ के किस्से मीडिया का मुख्य आकर्षण बने रहते हैं।
राखी ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म ‘अग्निचक्र’ से की थी। शुरुआत में उनका नाम ‘नीरू’ था, बाद में उन्होंने इसे ‘रूही’ और फिर ‘राखी’ कर लिया। सावंत उनके सौतेले पिता का टाइटल है, जिसे उन्होंने अपने नाम के साथ जोड़ा।
मुंबई के चॉल से निकलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक का सफर आसान नहीं था। उन्हें कई बार कास्टिंग काउच जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, राखी ने कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग में काम किया।

Comment List