फिल्म ‘जाट’ को मिल रही प्रशंसा से अभिभूत हैं सनी देओल कहा- जो जोश, तालियां और प्यार मिल रहा, वह बिल्कुल वैसा ही है, जैसा मैंने सपने में सोचा था
‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई
बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल अपनी फिल्म ‘जाट’ को दर्शकों से मिल रही प्रशंसा से अभिभूत हैं।
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल अपनी फिल्म ‘जाट’ को दर्शकों से मिल रही प्रशंसा से अभिभूत हैं। गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई है। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल के फैंस ट्रैक्टर-ट्रॉली में ढोल-नगाड़ों के साथ थिएटर पहुंचते हैं, और जैसे ही सनी की एंट्री होती है, पूरा ग्रुप नाचने लगता है। वो जोश, वो जुनून हर उम्र के लोग, किशोर से लेकर बुजुर्ग तक, गुलाल उड़ाते हुए सनी के लिए नारे लगा रहे हैं।
सनी देओल ने लोगों से मिल रहे प्यार को देखते हुए अपने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- आप सभी का जाट पर बरसाया गया प्यार देखकर मैं भावुक हो गया हूं। जब मैं परिवारों को, महिलाओं के ग्रुप्स को, पूरी की पूरी गाड़ियों की कतार को और यहां तक कि ट्रैक्टरों को भी थिएटर की तरफ जाते देखता हूं, तो यकीन नहीं होता कि ये सब हकीकत है। सिनेमाघरों में जो जोश, तालियां और प्यार मिल रहा है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैंने सपने में सोचा था।
Comment List