अपूर्वा में एक्शन करती नजर आएगी तारा सुतारिया
फिल्म को मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस करेंगे
तारा ने कहा कि मैं अपने करियर में इससे बेहतर स्क्रिप्ट की मांग नहीं कर सकती थी। अपूर्वा का किरदार निभाने के बारे में सोचकर ही मुझे स्वयं पर गर्व होता है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अपनी आने वाली फिल्म अपूर्वा में जबरस्त एक्शन करती नजर आएगी। फिल्म अपूर्वा को निखिल नागेश भट्ट निर्देशित करेंगे। इस थ्रिलर फिल्म में तारा एक्शन अवतार में नजर आ सकती है। फिल्म को मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। तारा ने कहा कि मैं अपने करियर में इससे बेहतर स्क्रिप्ट की मांग नहीं कर सकती थी। अपूर्वा का किरदार निभाने के बारे में सोचकर ही मुझे स्वयं पर गर्व होता है। मैं खुश हूं कि ऐसी महिला की कहानी पेश करने जा रही हूं, जो अपनी बुद्धि और साहस से उन लोगों का सामना करेगी जो उसकी जान के पीछे पड़े है।
निखिल नागेश भट्ट ने कहा कि मैं सबसे पहले तो इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो उन्होंने इस स्क्रिप्ट पर और बतौर निर्देशक मुझ पर भरोसा व्यक्त किया। यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जो सभी दर्शकों को हैरान कर देगी।

Comment List