‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का नया गाना ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ रिलीज, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा गरबा करते आ रहे नजर
फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई
फिल्म ‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का नया गाना ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ रिलीज हो गया है।
मुंबई। फिल्म ‘केसरी वीर : लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का नया गाना ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ रिलीज हो गया है। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली अभिनीत फिल्म ‘केसरी वीर : लेजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ’ ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई है। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका नया गाना ‘ढोलीडा ढोल नगाड़ा’ रिलीज किया है।
इस गाने में सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही गाने में वह प्यार में डूबे हुए भी दिख रहे हैं। ‘ढोलिडा ढोल नगाड़ा’ गाने को सुनिधि चौहान, कीर्तिदान गढ़वी और गौरव चट्टी ने गाया है। इस गाने को सृजन ने लिखा है और मोंटी शर्मा ने कंपोज किया है। इसे पैनोरमा म्यूजिक के लेबल के तहत रिलीज किया गया है।
प्रिंस धीमान के निर्देशन में बनी यह फिल्म, कनु चौहान द्वारा चौहान स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित है। पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा वल्र्डवाइड रिलीज की जा रही यह फिल्म एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर है और 23 मई को दुनियाभर में दर्शकों को रोमांचित करने आ रही है।

Comment List