टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ भारत में 17 मई को होगी रिलीज, फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह
एक भावनात्मक और रोमांच से भरपूर अनुभव
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ भारत में 17 मई को रिलीज होगी।
मुंबई। हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ भारत में 17 मई को रिलीज होगी। पैरामाउंट पिक्चर्स इंडिया ने घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन : इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ अब 23 मई के बजाए 17 मई को रिलीज की जाएगी। दुनियाभर में फैंस के जबरदस्त उत्साह और मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
‘मिशन : इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और रोमांच से भरपूर अनुभव है। एक ऐसा आखिरी मिशन जिसमें जबरदस्त एक्शन, दिल को छू लेने वाले पल और सांस रोक देने वाला रोमांच देखने को मिलेगा।
पैरामाउंट पिक्चर्स, स्काइडांस प्रस्तुत और टॉम क्रूज प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफऱ मैक्वेरी ने किया है। दमदार कलाकारों से सजी इस हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म में टॉम क्रूज के साथ हेली एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, एसाई मोरालेस, पॉम क्लेमेंटिएफ, हेनरी जेर्नी, एंजेला बैसेट, होल्ट मैक्कलनी, जेनेट मैकटीर, निक ओफरमैन, हैना वाडिंगहैम, ट्रामेल टिलमैन, शिया व्हिघम, ग्रेग टार्जन डेविस, चाल्र्स पार्नेल, मार्क गैटिस, रोल्फ सैक्सन और लूसी तुलुगरजुक की अहम भूमिका है।

Comment List