Rotterdam Film Festival में होगा अनिर्बान दत्ता की फिल्म 'अनुभूति' का वर्ल्ड प्रीमियर
25 जनवरी से 04 फरवरी के बीच होगा फेस्टिवल का आयोजन
'अनुभूति' के वर्ल्ड प्रीमियर के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए अनिर्बान दत्ता ने कहा, अनुभूति का वर्ल्ड प्रीमियर रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल जैसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल में होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।
मुंबई। लेखक-निर्देशक अनिर्बान दत्ता की फिल्म 'अनुभूति' का वर्ल्ड प्रीमियर, रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नीदरलैंड के रॉटरडैम शहर में 25 जनवरी से 04 फरवरी के बीच किया जा रहा है। यह फिल्म भारत की मशहूर कवियत्री और श्री कृष्ण भक्त मीरा बाई के जीवन को एक अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करती है, जिन्होंने आजीवन संगीत और काव्य के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपने प्रेम और भक्ति को व्यक्त किया। इस फिल्म में अरित्र सेनगुप्ता, शमिला भट्टाचार्य और रितिक भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का संगीत वैशाली सिन्हा ने दिया है। वैशाली सिन्हा ने पंडित अजय चक्रवर्ती के साथ मिलकर फिल्म के गानों को अपनी आवाज से सजाया भी है।
'अनुभूति' के वर्ल्ड प्रीमियर के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए अनिर्बान दत्ता ने कहा, अनुभूति का वर्ल्ड प्रीमियर रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल जैसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल में होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल द्वारा मुझे सिनेमा और कला से जुड़े हुए कई दिग्गज लोगों के साथ जुडऩे का मौका भी मिल रहा है। इसके जरिए मेरी फिल्म को हर तरह के दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार मौका मुझे मिला है, जिसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।

Comment List