ज़ी सिनेमा पर होगा ‘युधरा’ का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर, फैंस एक्साइटेड
असल में एक रॉ और दमदार बदले की कहानी
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युधरा’ का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर 27 अप्रैल को होगा।
मुंबई। एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘युधरा’ का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर ज़ी सिनेमा पर 27 अप्रैल को होगा। फिल्म ‘युधरा’ में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन, राघव जुयाल, राम कपूर और गजराज राव जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।
निर्देशक रवि उद्यावर ने कहा- ‘युधरा’ असल में एक रॉ और दमदार बदले की कहानी है, जब मैंने इसकी बुनियादी कहानी सुनी, तभी समझ गया था कि ये एक मजबूत नींव है, जिस पर फिल्म को खड़ा किया जा सकता है। यह एक ऐसे नौजवान की कहानी है, जो गुस्से और आक्रोश से भरा हुआ है, उसे काबू में नहीं रख पाता और फिर उसके क्या नतीजे होते हैं, यही फिल्म दिखाती है। ये फिल्म इंटेंस है, रॉ है और बहुत ही इमोशनल भी है। मुझे उस वक्त का बेसब्री से इंतजार है, जब लोग 27 अप्रैल को इसे ज़ी सिनेमा पर देखेंगे।
सिद्धांत ने कहा- मैं हमेशा से एक दमदार एक्शन फिल्म करना चाहता था और ‘युधरा’ ने मुझे वो मौका दिया। यह फिल्म जबर्दस्त है । तेज़ रफ्तार, रोमांच से भरपूर और आपको हर पल सीट से बांधे रखती है। मैंने इसे अपना पहला बड़ा सोलो एक्शन प्रोजेक्ट माना और इसमें पूरी जान लगा दी। ‘युधरा’ एक ऐसा किरदार है, जो बेखौफ है, जिसे खोने का डर नहीं, बेहद चालाक है, खतरनाक है और अपने बीते कल से प्रभावित है। अब बस इंतजार है कि सब इसे ज़ी सिनेमा पर देखें।
मालविका मोहनन ने कहा- ‘युधरा’ में एक्शन करना मेरे लिए एक मजेदार चुनौती थी। मुझे डांस हमेशा से पसंद है, लेकिन स्टंट्स ने मेरे अंदर का एक नया रूप बाहर लाया। सिड ने इस दौरान मुझे बहुत सपोर्ट किया। वो हमेशा कहता रहता है कि मुझे इसके बारे में ज्यादा बात करनी चाहिए, क्योंकि उसे मुझ पर गर्व है। आज भी ऐसे महिला किरदार बहुत कम होते हैं, जो मजबूत भी हों, सच्चे भी लगें और फिर भी अपनी नर्मी को बनाए रखें। मेरे दोस्त तो मुझे मजाक में ‘फीमेल ब्रूस ली’ भी कहने लगे हैं! अब मुझे इंतजार है कि सभी लोग 27 अप्रैल को ज़ी सिनेमा पर ‘युधरा’ देखें।
राम कपूर ने कहा- ‘युधरा’ को जो चीज खास बनाती है, वो सिर्फ इसका हाई-ऑक्टेन एक्शन नहीं, बल्कि इसकी इमोशनल गहराई और जबर्दस्त कहानी भी, जो इसे भीड़ से अलग करती है। हर किरदार की अपना एक अनोखा पहलू है और फिल्म आपको लगातार नए मोड़ों से चौंकाती रहती है। इमोशन्स, ट्विस्ट और विजुअल्स, सब कुछ इस फिल्म में दमदार है। इस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास रहा और अब मुझे खुशी है कि पूरे देश के दर्शक इसे अपने घर पर बैठकर ज़ी सिनेमा पर देख पाएंगे।

Comment List