जानें राज काज में क्या है खास 

भाई साहबों की बढ़ी धड़कन 

जानें राज काज में क्या है खास 

ऑपरेशन सिन्दूर क्या हुआ, सूबे के कई भाई लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

मंसूबों पर फिरा पानी :

ऑपरेशन सिन्दूर क्या हुआ, सूबे के कई भाई लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया। भगवा वाले कई भाइयों ने मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी आस में कल्फ वाले सफेद झक कपड़े भी सिलवा लिए थे और ओथ लेने के दिन में भी सपने देख रहे थे, लेकिन सबकुछ गड़बड़ हो गया। राज का काज करने वाले लंच केबिनों में बतियाते हैं कि अब नए सिरे से होने वाली एक्सरसाइज में कुछ भाई लोगों के नाम के आगे क्रॉस लगने के चांस बनते नजर आ रहे हैं। जिन आधा दर्जन भाई साहबों का पत्ता साफ होने वाला था, उनको भी कुछ दिनों के लिए राहत मिल गई। अब वे बेचारे दिन-रात ऑपरेशन सिन्दूर के गुणगान करते थकते ही नहीं हैं।

भाई साहबों की बढ़ी धड़कन :

सूबे के भगवा वाले भाई लोगों की धड़कन की स्पीड कम होने का नाम ही नहीं ले रही। घर वालों के साथ ही फ्रेंड्स भी काफी चिंतित हैं। उनके फैमिली डॉक्टर्स को भी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर माजरा क्या है। सरदार पटेल मार्ग स्थित बंगला नंबर 51 में बने भाई लोगों के बड़े ठिकाने पर आने वाले हार्ड कोर वर्कर भी चटकारे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। वे रोजाना नए-नए कारण बताकर तालियां पीट रहे हैं। सालों से ठिकाने पर आने वाले बुजुर्गवार की मानें, तो धड़कन बढ़ने का कारण केवड़िया है। जहां पिछले दिनों बीएल भाई साहब ने राज और उसके रत्नों के बारे में एमएलएज से वन टू वन फीडबैक लिया था।  

Read More दुनिया में शुरू हुई संरक्षणवाद की नई प्रतिस्पर्धा

एक जुमला यह भी :

Read More एआई के लाभ-हानि से बदलती जीवन रेखा

सूबे में इन दिनों एक जुमला जोरों पर है। जुमला भी छोटा-मोटा नहीं, बल्कि दो सिंहों को लेकर है, जो ब्यूरोक्रेसी से ताल्लुकात रखते हैं। जुमला भी बोर्डर से लेकर सचिवालय तक चल रहा है। इनमें से एक सिंह ने बचपन में गुलाबीनगरी के नलों का तो दूसरे सिंह ने नहरों का पानी पीया है। कन्या राशि वाले दोनों ही सिंह खुद को किसी से कम नहीं मानते हैं। इनमें से एक सिंह नेशनल सिविल सर्विस से ताल्लुकात रखता है, तो दूसरा स्टेट सर्विस का है। जुमला है कि ऑपरेशन सिन्दूर के बीच कामकाज को लेकर सीमावर्ती जैसलमेर जिले में दो सिंहों के बीच हुई तनातनी अब गुवाड़ी से निकल कर चौक में आ गई। राज ने एक सिंह का ठिकाना तो बदल दिया, मगर पटेलों की पटेलाई बीच में आ गई। अब इन पटेलों को कौन समझाए, कि जब जाजम बिछेगी, तो जुबान खोलने से पहले दांए-बाएं और आगे-पीछे का हिसाब भी लगाना होगा।  

Read More झुलसती संवेदनाएं और नाकाम होती व्यवस्था

-एल. एल. शर्मा 
(यह लेखक के अपने विचार हैं)

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई