प्रेम, त्याग और भक्ति की अमर ध्वजा मीरा बाई

मन की निर्मलता 

प्रेम, त्याग और भक्ति की अमर ध्वजा मीरा बाई

भारतीय भक्ति परंपरा में कुछ ऐसे अनुपम नाम हैं, जो समय के प्रवाह के साथ नहीं बहते, बल्कि समय को ही अपने भीतर समाहित कर लेते हैं।

भारतीय भक्ति परंपरा में कुछ ऐसे अनुपम नाम हैं, जो समय के प्रवाह के साथ नहीं बहते, बल्कि समय को ही अपने भीतर समाहित कर लेते हैं। संत-कवयित्री मीरा बाई ऐसा ही तेजस्वी, अद्वितीय और अमर चरित्र हैं। राजघराने में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने सांसारिक ऐश्वर्य की चमक को तिलांजलि देकर भक्ति, प्रेम और अध्यात्म को जीवन का वास्तविक शिखर माना। उनका जीवन संघर्ष, समर्पण, विरोध, स्वतंत्रता और आत्मानुशासन की एक दिव्य यात्रा है, जिसके आगे राजसत्ता, समाज और परंपरा सबका वैभव फीका पड़ जाता है। यही कारण है कि 29 नवंबर को मनाई जाने वाली मीरा जयंती केवल एक जन्मदिन का उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम और स्वाधीनता की उस अनन्त पुकार का पर्व है, जिसे मीरा ने अपने जीवन और वाणी में साकार किया। कहा जाता है कि एक बार उन्होंने अपने हाथों में श्रीकृष्ण की प्रतिमा देखी और भोलेपन से प्रश्न किया मेरा दूल्हा कौन है,उत्तर मिला श्रीकृष्ण। बस, उसी क्षण से मीरा का हृदय नंदलाल पर ऐसा मोहित हुआ कि उन्होंने जीवनभर स्वयं को कृष्ण का प्रियतम और अनन्य सेवक माना।

राम-रतन धन पायो :

केवल एक भक्ति-गीत नहीं, बल्कि जीवन के सत्य को पहचान लेने की अनुभूति है। मीरा के गीतों में प्रेम वेदना है, भक्ति की निष्कपटता है और आत्मसमर्पण की ऐसी धारा है, जिसमें मन शांति के साथ बहता चला जाता है। मीरा का जीवन केवल भक्ति का आलाप नहीं, बल्कि साहस और आत्मसम्मान का घोष भी है। राजपूत राणा वंश में जन्मी मीरा से अपेक्षा थी कि वह महलों की मर्यादाओं में बंधकर जीवन बिताएंगी, परंतु उनका मन राजदरबार के ठाठ-बाट में नहीं, मंदिरों और संत-साधुओं की संगति में रमण करता था। दरबार इसे प्रतिष्ठा के विरुद्ध मानता था। यहीं से मीरा की जीवन-यात्रा संघर्ष के कठोर मार्ग पर मुड़ जाती है। इतिहास और लोक-कथाएं बताती हैं कि उन्हें रोकने के लिए अनेक कठोर उपाय किए गए,विष दिया गया, सांप भेजा गया, पर हर बार मीरा की भक्ति उनका कवच बनकर खड़ी रही। इन घटनाओं का सार यह है कि मीरा केवल एक भक्त नहीं थीं,वह आध्यात्मिक विद्रोह का जीवंत प्रतीक थीं।

मीरा का साहित्य :

Read More क्या भावनाएं भी पढ़ सकता है एआई ?

मीरा बाई की रचनाएं भक्ति साहित्य का वह स्रोत हैं, जिनसे अनगिनत पीढ़ियां आज भी रस ग्रहण करती हैं। उनके पद किसी जटिल काव्य-शैली में नहीं, बल्कि अत्यंत सरल भाषा में हैं,लेकिन अर्थ इतने गहरे कि मन और आत्मा दोनों को स्पर्श कर जाते हैं। उनके काव्य में विरह की तपस्या है, प्रेम का उल्लास है, और संसार से वैराग्य का गहन अनुभव भी। उनका सर्वाधिक लोकप्रिय पद-मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई। सदियों से हर हृदय में गूंजता रहा है। यही वह पद है जिसने मीरा को जन-जन का प्रिय बना दिया। मीरा का साहित्य किसी ग्रंथ का दास नहीं, वह लोक की धड़कन में, हर भक्त के नेत्रों की आर्द्रता में, हर गवैये की स्वर-लहरियों में आज भी जीवित है। उनकी रचनाओं में हम यह देखते हैं कि प्रेम का लक्ष्य केवल मिलन नहीं, बल्कि आत्मा का परिष्कार है।

Read More माटी बचेगी तभी तो मानव बचेगा

मीरा की प्रासंगिकता :

Read More अमृत काल में नारी शक्ति का नया दौर

आज नारीवाद अनेक विचारधाराओं में बंटा है, परंतु मीरा बाई ने स्त्री-स्वतंत्रता की घोषणा उस समय कर दी थी, जब समाज में स्त्री को अपने निर्णय तक कहने का अधिकार नहीं था। मीरा ने यह स्पष्ट दिखाया कि स्त्री अपनी आस्था, प्रेम और जीवन-मार्ग स्वयं चुन सकती है। उन्होंने न केवल परिवार और समाज की संकीर्णता को चुनौती दी, बल्कि यह स्थापित किया कि स्त्री की स्वतंत्रता स्वाभाविक है,उसे किसी से भीख में नहीं मांगना पड़ता। मीरा का जीवन बताता है कि असली स्वतंत्रता बाहरी बंधनों के टूटने में नहीं, बल्कि भीतर की निर्भयता में है। उनके गीत स्त्री की आत्मा की अनंत उड़ान का साक्ष्य हैं। वह कहती हैं। आज का समय भौतिकता, तनाव, स्पर्धा और संबंधों के कृत्रिमपन से ग्रस्त है। मनुष्य बाहर से जितना संपन्न होता जा रहा है, भीतर से उतना ही रिक्त। मीरा का संदेश ऐसे दौर में और अधिक प्रासंगिक हो उठता है। उनका जीवन बताता है कि प्रेम का वास्तविक स्वरूप समर्पण है, और भक्ति किसी भय या दंड का मार्ग नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मशांति की ओर ले जाने वाली साधना है।

मन की निर्मलता :

मीरा हमें सिखाती हैं कि जीवन की सच्ची संतुष्टि बाहरी प्रशंसा या उपलब्धि में नहीं, बल्कि मन की निर्मलता और आत्मा की प्रसन्नता में है। उनके पद में मनुष्य का सुख भौतिक वस्तुओं का परिणाम नहीं, बल्कि उसके भीतर की अवस्था का प्रतिबिंब है।मीरा बाई का जीवनकाल चाहे 16वीं शताब्दी का रहा हो, पर उनकी उपस्थिति आज भी उतनी ही जीवंत है। वह केवल भक्त नहीं, कवयित्री नहीं, विद्रोही नहीं, प्रेमिका नहीं,इन सबसे बढ़कर वह एक स्वतंत्र आत्मा थीं। उनकी जयंती मनाना केवल उनके जन्म का स्मरण नहीं, बल्कि उस चेतना का सम्मान है जिसने सदियों से स्त्री-पुरुष दोनों को अपने भीतर की शक्ति पहचानने का मार्ग दिखाया है। यह मीरा की सबसे बड़ी सीख है कि जीवन में चाहे कितनी भी बाधाएं आएं, अपने सत्य, अपने प्रेम और अपने मार्ग पर दृढ़ रहना ही वास्तविक साधना है। मीरा जयंती हमें यह याद दिलाती है कि प्रेम, भक्ति, साहस और स्वतंत्रता ये चारों तत्व मनुष्य के जीवन को महान बनाते हैं।

-डॉ.वीरेन्द्र भाटी मंगल
यह लेखक के अपने विचार हैं।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार कार एवं ट्रेलर की टक्कर में दो की मौत : एक सप्ताह पूर्व ही विवाहित युवक की दुर्घटना में मौत, ट्रेलर चालक फरार
मायरा मीठा करने सुजानगढ़ आ रहा एक परिवार दुर्घटना के शिकार हो गया। घटना में दो युवकों की मौत हो...
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने नगर निगम चुनावों में फर्जी मतदान का लगाया आरोप
विवाह योग्य उम्र नहीं रखने वाले बालिग भी रह सकते हैं साथ : अदालत ने कहा- लिव इन संबंध न तो अवैध हैं और ना ही बिना विवाह साथ रहना अपराध
माटी बचेगी तभी तो मानव बचेगा
पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण : पांच साल पहले माता-पिता को खोया, दो साल बाद दुर्घटना में बड़े भाई की हुई मौत ; लेकिन टूटी नहीं निकिता टोप्पो
रूसी राष्ट्रपति व्लादी​मीर पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, राजघाट पर महात्मा गांधी को किया याद 
हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें : अब तक 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल