छोरी 2 के खौफनाक टीजर में नुसरत भरूचा की दमदार झलक, इस बार उनका प्रदर्शन पहले से भी ज्यादा दमदार और रोमांच
दर्शकों को डराने वाली नुसरत, एक बार फिर सक्शी के रूप में वापसी कर रही
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म छोरी 2 के टीजर मे उनकी दमदार झलक देखने को मिल रही है
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म छोरी 2 के टीजर मे उनकी दमदार झलक देखने को मिल रही है। बहुप्रतीक्षित छोरी 2 का टीजर आखिरकार रिलीज हो चुका है, और फैंस नुसरत भरूचा की खौफनाक झलक देखकर रोमांचित हैं। वर्ष 2021 की सुपरहिट हॉरर फिल्म छोरी से दर्शकों को डराने वाली नुसरत, एक बार फिर सक्शी के रूप में वापसी कर रही हैं, और इस बार उनका प्रदर्शन पहले से भी ज्यादा दमदार और रोमांचक लग रहा है।
'छोरी' भारतीय हॉरर सिनेमा को एक नया आयाम दिया, जिसमें लोककथाओं, सामाजिक मुद्दों और अलौकिक घटनाओं का शानदार मिश्रण देखने को मिला। नुसरत भरूचा ने सक्शी के किरदार में एक बेबस लेकिन जुझारू महिला की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली। अब छोरी 2', वे पहले से कहीं ज्यादा शक्ति और साहस के साथ लौट रही हैं, लेकिन इस बार उनके सामने और भी भयानक खतरे खड़े हैं।
छोरी 2 के टीजर में दिखाए गए रहस्यमयी दृश्यो, डरावने माहौल और नुसरत की भावनात्मक अदाकारी ने यह साफ कर दिया है कि इस बार हॉरर पहले से कहीं ज्यादा गहरा और खतरनाक होने वाला है। फैंस टीजर देखने के बाद से ही फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। निर्देशक विशाल फुरिया एक बार फिर इस कहानी को निर्देशित कर रहे हैं, और उन्होंने वादा किया है कि यह सीक्वल पहले से भी ज्यादा डरावना और रोमांचक होगा।
'छोरी 2' 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से रिलीज होगी और इसे 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। नुसरत भरूचा की इस जबरदस्त वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सक्शी का सफर इस बार उसे कहां ले जाता है।
Comment List