50 बोगस फर्मों के पंजीयन रद्द
किशनगढ़ में बोगस फर्मों पर कार्रवाई का मामला
सीजीएसटी विभाग ने किशनगढ़ में सौ से ज्यादा बोगस फर्मों पर कार्रवाई के मामले में 50 फर्मों का पंजीयन रद्द कर दिया
अजमेर। सीजीएसटी विभाग ने किशनगढ़ में सौ से ज्यादा बोगस फर्मों पर कार्रवाई के मामले में 50 फर्मों का पंजीयन रद्द कर दिया है। वहीं पूरे मामले को मुख्यालय भेज दिया गया है। जहां इसकी उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।
बीते सप्ताह विभाग ने किशनगढ़ में 101 बोगस फर्मों पर कार्रवाई की थी। सूत्रों ने बताया कि इनमें से 50 फर्म विभाग में पंजीकृत थीं। इन सभी का पंजीयन रद्द कर दिया गया है। शेष 51 फर्म स्टेट जीएसटी विभाग में पंजीकृत हैं। विभाग ने इसकी सूची मुख्यालय भेजी है। बताया जा रहा है कि वहां से इसकी लिस्ट राजस्थान स्टेट जीएसटी विभाग मुख्यालय को भेजी गई है। जिससे इन फर्मों का भी पंजीयन रद्द किया जा सके। सूत्रों का कहना है कि सभी फर्मों के आईटीसी इनपुट को ब्लॉक कर दिया गया है। जिससे ये ड्यूटी पेमेंट या रिफण्ड का उपयोग ना कर सकें। सूत्रों का कहना है कि चूंकि यह रैकेट देश के कई राज्यों में फैला है, इसीलिए मुख्यालय स्तर पर अब इसकी जांच शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि विभाग की टीमों की ओर से 9 मई को इन फर्माे पर की गई कार्रवाई में प्राथमिक जांच में उजागर हुआ था कि इन फर्मों ने साढ़े 3 सौ करोड़ रुपए के फर्जी बिल जारी करते हुए विभाग से गलत तरीके से 60 करोड़ से भी अधिक का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) उठा लिया था।
Comment List