रीट के आवेदन 10 लाख पार, अभी तीन दिन शेष
परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में आयोजित कराई जाएगी
आवेदन पत्रों की संख्या के बाद बोर्ड द्वारा रीट के आयोजन के लिए जिलेवार केन्द्र बनाने की रिपोर्ट मंगवाई जाएगी।
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 फरवरी को होने वाली रीट के लिए रविवार तक ऑनलाइन आवेदन की संख्या 10 लाख पार हो चुकी है। रविवार शाम तक कुल 10 लाख 40 हजार 168 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें लेवल वन के लिए 2 लाख 62 हजार 415 एवं लेवल टू के लिए 6 लाख 95 हजार 348 तथा दोनों लेवल के लिए 82 हजार 405 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। अब तीन दिन और शेष रह गए हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित कर रखी हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन पत्रों की संख्या के बाद बोर्ड द्वारा रीट के आयोजन के लिए जिलेवार केन्द्र बनाने की रिपोर्ट मंगवाई जाएगी। बोर्ड की अब तक की तैयारियों के अनुसार परीक्षा जिला मुख्यालयों पर ही करवाई जाएगी, लेकिन यदि आवेदन पत्रों की संख्या में इजाफा हुआ और जिला मुख्यालयों पर केन्द्र बनाने में कम पड़ते हैं तो फिर उपखण्ड स्तर पर भी विचार किया जा सकता है। परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में आयोजित कराई जाएगी। यदि आवेदकों की संख्या ज्यादा होती हैं तो परीक्षा दूसरे दिन भी कराई जा सकेगी।
Comment List