मन्नत का धागा खोलने अजमेर दरगाह जाएंगी कैटरीना

मन्नत का धागा खोलने अजमेर दरगाह जाएंगी कैटरीना

विक्की कौशल भी रहेंगे साथ, भीड़ से बचने के लिए गोपनीय रखा जा रहा कार्यक्रम

 जयपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी मन की मुराद पूरी होने पर अजमेर दरगाह शरीफ पर मन्नत का धागा खोलने जाएंगी। इस दौरान वे जहां एक मन्नत का पवित्र धागा खोलेंगी तो इसी दौरान नया मन्नत का धागा भी बांधेगी।
कैटरीना ने 2015 में मन्नत का पवित्र धागा दरगाह शरीफ में बांधा था। धागा बांधते वक्त उन्होंने क्या दुआ मांगी थी ये किसी को नहीं मालूम, लेकिन अब जब उनकी सात से 12 दिसंबर के बीच सवाईमाधोपुर के सिक्स सेंसस होटल में रॉयल वेडिंग होने जा रही है तो माना जा रहा है कि ये मन्नत उन्होंने अपने होने वाले हमसफर के लिए मांगी थी। सूत्रों के अनुसार वे अजमेर स्थित ख्वाजा मोइदुद्दीन चिश्ती की चौखट चूमेंगी और दरगाह पर जियारत करने के साथ ही ख्वाजा की अकीदत में फूल भेंट करेंगी।


ब्रेकअप और दिल जुड़ने पर ख्वाजा का ही रहा है आसरा
: कैटरीना की जिन्दगी में ख्वाजा गरीब नवाज का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। चाहे दिल टूटने का मामला हो या फिर दिल जुड़ने का, कैटरीना हर बार ख्वाजा की चौखट पर आती रही है।
कैटरीना-सलमान खान के रिलेशन के दौरान, उनसे ब्रेकअप होने के बाद, रणबीर कपूर के साथ दोस्ती होने और फिर ब्रेकअप के बाद भी वह अजमेर दरगाह शरीफ आई थी। इस पवित्र स्थान का कैटरीना की जिन्दगी में बहुत महत्व है। अब जबकि वे अभिनेता विक्की कौशल के साथ अपनी जिन्दगी की नई वैवाहिक पारी शुरू करने जा रही है तो ऐसे में मन्नत का धागा खोलने और नया धागा बांधने वापस अजमेर दरगाह शरीफ आ रही है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी चालीस साल पहले मन्नत का धागा बांधा था। फिर 2011 में अजमेर दरगाह शरीफ में जाकर खोला था।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
देव नारायण योजना के लोगों को उनके यहां उपचार की कोई सुविधा नहीं है। केडीए की ओर से योजना में...
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़
एयरोड्राम से ईएसआई हॉस्पिटल के बीच बने स्पीड ब्रेकर, नवज्योति के मुद्दा उठाने के बाद भी प्रशासन ने नही दिया ध्यान
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर, भारत के जायसवाल-पंत टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल 
राजस्थान में क्रोम्स डिजीज का अब तक का सबसे विचित्र केस, जटिल सर्जरी कर बचाई जान
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए समाज का मिले सहयोग, लोगों में हो कानून का डर : गडकरी