अजमेर संभागीय आयुक्त मेहरा का रीडर याकूब बक्श 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप 

एसीबी की कार्रवाई : टोंक उनियारा वृत्त अलीगढ़ के भू-अभिलेख निरीक्षक से ली रिश्वत की राशि 

अजमेर संभागीय आयुक्त मेहरा का रीडर याकूब बक्श 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप 

डीएसपी वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि आरोपित अजमेर के संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा का रीडर है।

अजमेर। अजमेर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा के रीडर याकूब बक्श को एसीबी अजमेर की स्पेशल यूनिट ने बुधवार को 95 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ ट्रैप किया है। आरोपी ने यह रिश्वत राशि परिवादी जिला टोंक की तहसील उनियारा के वृत्त अलीगढ़ के भू-अभिलेख निरीक्षक (अतिरिक्त चार्ज) सोहल्या हरिपाल वर्मा को मिले 17 सीसी के नोटिस के खिलाफ की गई अपील का फैसला पक्ष में कराने की एवज में ली थी। वह इस मामले में ही 5 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था। एसीबी के अनुसार वह अगले महीने ही राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाला है। 

डेढ़ लाख रुपए की थी मांग
डीएसपी वर्मा ने बताया कि आरोपी याकूब बक्श मामले में परिवादी विज्ञान नगर, रणथम्भौर रोड, सवाईमाधोपुर निवासी हरिपाल वर्मा (59) पुत्र भगवानलाल को काफी समय से परेशान कर रहा था। वह उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा था। इस पर परिवादी ने पिछले महीने एसीबी को शिकायत की। सत्यापन के दौरान 22 मार्च 2023 को आरोपी बक्श ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेना तय किया था और 5 हजार रुपए ले लिए थे। शेष 95 हजार रुपए 5 अप्रैल को देना तय किया था। 

मेहरा की लिप्तता की भी होगी जांच 
डीएसपी वर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी। यहां उल्लेखनीय है कि आरोपित अजमेर के संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा का रीडर है। साथ ही मामले में फैसला भी मेहरा को देना है। ऐसे में मेहरा भी सन्देह के दायरे में है। इसलिए एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी याकूब बक्श से मेहरा सहित अन्य किसी भी अधिकारी की लिप्तता के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

16 लाख नकद, जमीनी दस्तावेज मिले 
एसीबी टीम ने आरोपी याकूब के घर पर दबिश दी। जहां सर्च के दौरान आरोपी के घर से 16 लाख 15 हजार रुपए की नगदी व चार भूखण्डों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। दो भूखण्ड जयपुर व दो भूखण्ड अजमेर में हैं। डीआईजी सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त याकूब की बैंक पासबुक आदि को भी कब्जे में लिया है। उसके खातों में जमा राशि के साथ ही खाते में हुए ट्रांजेक्शन के संबंध में जांच की जाएगी।

Read More मुख्यमंत्री ने की खान एवं पेट्रोलियम विभाग की समीक्षा बैठक, अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

बीएसएनएल का उपमंडल अभियंता एक लाख की घूस लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर नगर तृतीय इकाई टीम ने बुधवार को जयपुर में एमआई रोड स्थित बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय में तैनात उपमंडल अभियंता को एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। घूसखोर के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म की ओर से किए गए कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान और किए गए कार्यों की मेजरमेंट-बुक (एमबी) भरने की एवज में उप मंडल अभियंता (सब-डिविजनल इंजिनियर) मनीष चांदना 1.27 लाख रुपए की घूस मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद मनीष चांदना निवासी कांटा चौराहा झोटवाड़ा को एक लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।  

Read More संसद में वंदे मातरम पर चर्चा : अशोक गहलोत का केन्द्र सरकार पर हमला, कहा- साफ हवा की जगह वंदे मातरम पर चर्चा का सहारा ले रही सरकार

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा