प्री-परीक्षा का परिणाम जारी करने से पहले अभ्यर्थियों को खुशखबर, आरएएस-2024 में 363 पदों की बढ़ोतरी, अब 733 से बढ़कर हुए 1096 

राज्य सेवा में 82 पद बढ़ाए गए

प्री-परीक्षा का परिणाम जारी करने से पहले अभ्यर्थियों को खुशखबर, आरएएस-2024 में 363 पदों की बढ़ोतरी, अब 733 से बढ़कर हुए 1096 

आरपीएससी की ओर से आरएएस प्री परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत 6 लाख 75 हजार 88 अभ्यर्थियों में से 3 लाख 75 हजार 665 ने परीक्षा दी जबकि 2 लाख 99 हजार 423 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे।

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी करने से पहले 363 पदों में बढ़ोतरी की है। अब पदों की संख्या 733 से बढ़ाकर 1096 हो गई है। आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा 2024 का विज्ञापन गत वर्ष दो सितम्बर को जारी किया था। आरएएस प्री परीक्षा दो फरवरी को आयोजित की गई। अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे थे। आयोग प्रशासन के अनुसार कार्मिक विभाग से प्राप्त नवीन वर्गीकरण के अनुसार आरएएस परीक्षा 2024 के पद पूर्व में 733 थे, जो बढ़ोतरी के बाद 1096 हो गए हैं। राज्य सेवा के पद पूर्व में 346 थे, जो अब बढ़कर 428 हो गए हैं। राज्य सेवा में 82 पद बढ़ाए गए हैं। इसी तरह अधीनस्थ सेवा के पद 387 से बढ़कर 668 हो गए हैं। अधीनस्थ सेवा में 281 पद बढ़ाए गए हैं। 

परिणाम का इंतजार: आरपीएससी की ओर से आरएएस प्री परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत 6 लाख 75 हजार 88 अभ्यर्थियों में से 3 लाख 75 हजार 665 ने परीक्षा दी जबकि 2 लाख 99 हजार 423 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा में उपस्थिति 55.65 प्रतिशत रही। माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही परिणाम जारी करेगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जो 800 अंकों की होगी। इनमें जनरल स्टडिज के तीन प्रश्न पत्र और जनरल हिंदी व जनरल अंग्रेजी विषय का एक प्रश्न होगा। प्रत्येक प्रश्न पत्र 200-200 अंकों का होगा।

फैक्ट फाइल
आरएएस 2013 का विज्ञापन 18 जून 2013 को जारी हुआ। परीक्षा 990 पदों के लिए हुई। 
आरएएस 2016 का विज्ञापन 28 अप्रैल 2016 को जारी हुआ। परीक्षा 725 पदों के लिए हुई।
आरएएस 2018 का विज्ञापन 2 अप्रैल 2018 को जारी हुआ। परीक्षा 1051 पदों के लिए हुई।
आरएएस 2021 का विज्ञापन 20 जुलाई 2021 को जारी हुआ। परीक्षा 988 पदों के लिए हुई। 
आरएएस 2023 परीक्षा का विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ। परीक्षा 972 पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सहकारिता मंत्री ने किया वार्षिक कार्ययोजना एवं कैलेण्डर का विमोचन, मंत्री ने कहा- अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता के माध्यम से किया जाए लाभान्वित सहकारिता मंत्री ने किया वार्षिक कार्ययोजना एवं कैलेण्डर का विमोचन, मंत्री ने कहा- अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता के माध्यम से किया जाए लाभान्वित
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के दौरान राज्य में सहकारी आन्दोलन को अधिक...
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा किए जा रहे दावे कहने के लिए बेतुके हैं : कांग्रेस
एमएसपी खरीद के नाम पर किसानों को धोखा दे रही सरकार : डोटासरा
एल आई सी कर्मचारी संगठन ने किया प्रदर्शन, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
बाघ परियोजना सरिस्का चलाया गया साफ-सफाई अभियान,  वाहनों व यात्रियों द्वारा फैलाया जाता था कचरा
जेल प्रहरी भर्ती : आवेदन वापसी का अंतिम अवसर, 21 फरवरी से 27 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय नागरिकों से अमानवीय व्यवहार पर अमेरिका को आपत्ति जताए मोदी सरकार : गहलोत