कोटा के छात्र की व्यथा : जेईई मेन में आई 85 परसेंटाइल, 12वीं परीक्षा में फेल!
परीक्षा केन्द्र में सभी विषयों की उत्तर-पुस्तिका बदलने का आरोप
बोर्ड अधिकारियों की उपस्थिति में मेरी मूल उत्तर-पुस्तिकाओं का भौतिक सत्यापन, उत्तर-पुस्तिकाओं की पहचान की पुष्टि करने के लिए बारकोड के माध्यम से सत्यापन करना चाहता हूं।
अजमेर। राज्य के कोटा निवासी 12वीं कक्षा के एक छात्र और उसके अभिभावकों ने छात्र के सभी विषयों में फेल होने पर परीक्षा केन्द्र में उत्तर-पुस्तिकाओं को बदलने तथा इस मामले में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर रीजन कार्यालय की ओर से सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। छात्र का नाम पुलकित शर्मा है, जो कोटा की मां भारती सीनियर सैकण्डरी स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र है। उसकी मां ममता शर्मा ने बुधवार को अजमेर में पत्रकारों को बताया कि इस साल पुलकित ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। उसका परीक्षा केन्द्र कोटा की सेन्ट्रल एकडेमी स्कूल पुलिस लाइन में था। उसने फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश व फिजिकल एजुकेशन विषयों की परीक्षा दी। परिणाम आने के बाद सभी को उस समय आश्चर्य हुआ, जब उसे सभी विषयों में शून्य अंक मिले और फेल घोषित किया गया। शर्मा का दावा है कि पुलकित ने इस साल जेईई मेन परीक्षा में करीब 85 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए। वहीं दसवीं की परीक्षा में करीब 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, तो वह सभी विषयों में फेल कैसे हो सकता है?
री-चैकिंग कराई गई तो सभी विषयों की उत्तर-पुस्तिकाएं खाली थीं। शर्मा ने आरोप लगाया कि परीक्षा केन्द्र में पुलकित की सभी विषयों की उत्तर-पुस्तिकाओं को बदला गया है।
कुछ सैकण्ड के सीसीटीवी फुटेज दिखाए
ममता शर्मा के अनुसार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से परीक्षा केन्द्र कक्ष की सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की गई। जिसमें बैठकर पुलकित ने परीक्षा दी थी। जिससे कि हकीकत का पता चल सके। लेकिन 24 जून को क्षेत्रीय कार्यालय में उन्हें परीक्षा केन्द्र कक्ष के कुछ सैकण्ड के फुटेज ही दिखाए गए।
भौतिक सत्यापन के लिए किया अनुरोध
ममता शर्मा ने फोन पर ‘नवज्योति’ को बताया कि बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से पुलकित की सभी विषयों की उत्तर-पुस्तिकाओं के बारकोड आधारित भौतिक सत्यापन के लिए अनुरोध किया गया। एप्लीकेशन में पुलकित ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था और मुझे खाली उत्तर-पुस्तिकाएं दी गईं। इसके आधार पर मुझे संदेह है कि मेरी मूल उत्तर-पुस्तिकाएं तकनीकी या प्रशासनिक त्रुटि के कारण बदल दी गई हैं। इसीलिए मैं बोर्ड अधिकारियों की उपस्थिति में मेरी मूल उत्तर-पुस्तिकाओं का भौतिक सत्यापन, उत्तर-पुस्तिकाओं की पहचान की पुष्टि करने के लिए बारकोड के माध्यम से सत्यापन करना चाहता हूं।

Comment List