रामसेतु निर्माण में लापरवाही, अधिकारियों को लिया आड़े हाथ : तुमने किताबों से तो हमने फील्ड में पढ़ाई की है- खर्रा
आरएसआरडीसी जी-शेड्यूल के आधार पर करेगा जांच
साथ ही नगर निगम आयुक्त को रामसेतु बनाए जाने के मूल प्रस्ताव से लेकर अंतिम रूप दिए जाने के हुए कार्यों की समीक्षा अपने स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं।
अजमेर। राज्य के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को रामसेतु ब्रिज (एलिवेटेड रोड) का निरीक्षण कर इसके निर्माण में बरती गई लापरवाही पर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते कहा कि आपने किताबों में पढ़ाई की होगी, लेकिन हमने फील्ड में पढ़ाई की है। खर्रा ने आरएसआरडीसी को रामसेतु के निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व से लेकर इसके निर्माण की पूरी रिपोर्ट आगामी तीन दिनों में पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हाेनें कहा अगर जांच रिपोर्ट में किसी भी तरह की खामी सामने नहीं आने पर रामसेतु का थर्ड पार्टी निरीक्षण कराया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि रामसेतु के निर्माण में किसी भी तरह लापरवाही सामने आई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी। वहीं आरएसआरडीसी ने गुरुवार को क्षतिग्रस्त रामसेतु के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करवाई। खर्रा ने कहा कि रामसेतु के निर्माण में निश्चित रूप से गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। जिस कारण इसमें जगह-जगह दरारें आने के साथ सड़क धंसने जैसी घटना हुई। जिला कलक्टर की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में तीन तकनीकी अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
जी-शेड्यूल के आधार पर भी जांच
खर्रा ने आरएसआरडीसी की प्रोजेक्ट डायरेटर चारू मित्तल को तीन दिनों में रामसेतु के जी-शेड्यूल के आधार पर ब्रिज के निर्माण में कहां क्या खामियां रहीं, इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही नगर निगम आयुक्त को रामसेतु बनाए जाने के मूल प्रस्ताव से लेकर अंतिम रूप दिए जाने के हुए कार्यों की समीक्षा अपने स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं।
क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मत कार्य पूर्ण
आरएसआरडीसी ने शुक्रवार सुबह जेसीबी की मदद से धंसी हुई सड़क के मलबे को पूरी तरह हटवाया। बाद में सीमेंट व कंकरीट की परत बिछाकर क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करवा दिया। सुरक्षा के मद्देनजर इस भुजा पर वाहनों की आवाजाही शुक्रवार को भी रोकी गई। संभवत: शनिवार से इस भुजा पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

Comment List