राजस्व मण्डल का नहीं होगा विखण्डन

सीएम ने पूर्व एमएलए गुर्जर और रलावता को दिलाया भरोसा

राजस्व मण्डल का नहीं होगा विखण्डन

राजस्व मामलों की सर्वोच्च अदालत राजस्व मण्डल के विखण्डन को लेकर विरोध पर उतरे वकीलों के समर्थन में शनिवार को नसीराबाद के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर और कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह रलावता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। दोनों ने मण्डल के विखण्डन पर पुनर्विचार करने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि मण्डल का विखण्डन नहीं होगा।

अजमेर। राजस्व मामलों की सर्वोच्च अदालत राजस्व मण्डल के विखण्डन को लेकर विरोध पर उतरे वकीलों के समर्थन में शनिवार को नसीराबाद के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर और कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह रलावता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। दोनों ने मण्डल के विखण्डन पर पुनर्विचार करने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि मण्डल का विखण्डन नहीं होगा। अजमेरवासियों को इससे अवगत करा दीजिए। 

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राजस्व अभिभाषक संघ और वकीलों द्वारा न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों और आमजन में भी असंतोष बढ़ रहा है। उनके द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राजस्व आयुक्तालय के गठन को विखण्डन माना जा रहा है। एक वर्ष पूर्व शुरू किए गए आयुक्तालय गठन के इस मामले में वकीलों ने पूर्व में भी इसका कड़ा विरोध किया था। अजमेर के हर वर्ग में इसका खासा विरोध है। मण्डल के विखण्डन से अजमेर को राजधानी नहीं बनाने की एवज में दिए गए विशेष दर्जे का महत्व भी समाप्त हो जाएगा। इस पर गहलोत ने उन्हें आश्वस्त किया कि यह खाली भ्रांतियां हंै, मण्डल का कोई विघटन नहीं किया जाएगा। वकीलों और आमजन के बीच सरकार के इस वायदे की घोषणा कर दीजिए। इस पर गुर्जर और रलावता दोनों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस दौरान मुकेश सिंह राठौड़ भी साथ थे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग