आनासागर झील में चला देश का पहला डबल डेकर इलेक्ट्रिक क्रूज, वासुदेव देवनानी ने किया उद्घाटन

क्रूज में कर सकेंगे आनासागर झील की सैर

आनासागर झील में चला देश का पहला डबल डेकर इलेक्ट्रिक क्रूज, वासुदेव देवनानी ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत व मेयर बुजलता हाड़ा भी शामिल हुई।

अजमेेर। शहरवासी आज से देश के पहले इलेक्ट्रिक डबल डेकर कूज में बैठकर आनासागर झील की सैर का आनंद ले सकेंगे। आनासागर पुरानी चौपाटी पर सुबह साढ़े 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी क्रूज का उद्‌घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत व मेयर बुजलता हाड़ा भी शामिल हुई।

आनासागर झील में ओएसिस फूज का संचालन गीता मार्बल फर्म की ओर से किया जा रहा है। फार्म के जीएम सुरेंद्र राव और क्रूज बनाने वाली फर्म बोट क्राफ्ट के संचालक जॉन फर्नांडिस ने बताया कि यह देश का पहला इलेक्ट्रिक डबल डेकर कुन है। यह आनासागर में 45 मिनट तक 6 किलोमीटर चलेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए की दर निर्धारित की गई हैं। इसमें एक साथ 150 यात्री सफर कर सकेंगे। क्रूज में यात्री स्नेक्स इत्यादि का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

इसके संचालकों का यह दावा है कि चूंकि यह इलेक्ट्रिक क्रूज है, इसलिए इसके संचालन से झील प्रदूषित नहीं होगी और न ही झील के जीवों पर विपरित प्रभाव पड़ेगा। कूज झील का पूरा चक्कर लगाने में 45 मिनट का समय लेगा। इस अवधि में यात्री क्रूज के रेस्टारेंट में खाने पीने की चीजों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। रूफ टॉप पर छत होगी और चारों ओर खुला होगा। जहां यात्री खुली हवा का आनंद ले सकेंगे।

यह है ओएसिस क्रूज की खूबियां

Read More जयपुर एयरपोर्ट से बडी खबर : नशे में मिला चार्टर विमान का पायलट, बीए टेस्ट मिला पॉजिटिव; एयरपोर्ट पर रोकी फ्लाइट

  •  इसका शेप कैटामेरान यानी आयताकार है। इसमें दोनों तरफ इंजन लगे होते हैं।
  • कूज का पहला फ्लोर पूरी तरह एयर कंडीशंड है। इसकी लम्बाई 22 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है।
  • कूज में 150 लोगों के बैठने की क्षमता है। प्रथम फ्लोर पर 75 और दूसरे फ्लोर पर 75 लोग बैठ सकेंगे।
  • क्रूज में डिस्को फ्लोर भी होगे। कूज को पार्टी के लिए भी बुक कराया जा सकेगा।
  • दोनों फ्लोर पर मेल और और फिमेल के दो-दो बायो टॉयलेट होंगे। इसका वेस्ट डिस्वार्ज झील में नहीं किया जाएगा।
  • डबल डेकर क्रूज के रूफ टॉप पर कैप्टन की केबिन होगी। कैप्टन इसी केबिन से क्रूज का संचालन करेंगे।
  • दोनों फ्लोर पर किचन और रेस्टोरेंट्स होगे। जहां यात्रियों को वेज स्नेक्स और सॉफ्ट ड्रिंक सर्व की जाएगी।
  • ओएसिस क्रूज पर सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम रहेंगे।
  • क्रूज में हमेशा एक रेस्क्यू बोट रहेगी।

इसके अलावा लाइव लाइफ जैकेट्स व अन्य सुरक्षा संबंधी उपकरण भी रहेंगे। क्रूज में फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। पूरे क्रूज में कुल 16 सीसीटीवी कैमरे होंगे। जिसकी कमांड एंड कन्ट्रोलिंग काम पर ही रहेगी। यह कूज पूरी तरह फाइबर से तैयार किया गया है।

Read More एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रतिबिंब पोर्टल से हुआ खुलासा, जयपुर रेंज में 1 जनवरी 2025 तक साइबर ठगों ने 166 करोड़ रुपए ठगे प्रतिबिंब पोर्टल से हुआ खुलासा, जयपुर रेंज में 1 जनवरी 2025 तक साइबर ठगों ने 166 करोड़ रुपए ठगे
अपराधियों के परिजनों की समझाइश की जाएगी और साथ ही साइबर ठगों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव मतदान शुरू, परिणाम 8 को 
जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार
छात्रों को कुशल बना रही राजस्थान सरकार : प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा देने पर दिया जोर, दिलावर ने कहा - हम शिक्षा के मध्यम से खुद रोजगार देने वाले बने