आनासागर झील में चला देश का पहला डबल डेकर इलेक्ट्रिक क्रूज, वासुदेव देवनानी ने किया उद्घाटन

क्रूज में कर सकेंगे आनासागर झील की सैर

आनासागर झील में चला देश का पहला डबल डेकर इलेक्ट्रिक क्रूज, वासुदेव देवनानी ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत व मेयर बुजलता हाड़ा भी शामिल हुई।

अजमेेर। शहरवासी आज से देश के पहले इलेक्ट्रिक डबल डेकर कूज में बैठकर आनासागर झील की सैर का आनंद ले सकेंगे। आनासागर पुरानी चौपाटी पर सुबह साढ़े 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी क्रूज का उद्‌घाटन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत व मेयर बुजलता हाड़ा भी शामिल हुई।

आनासागर झील में ओएसिस फूज का संचालन गीता मार्बल फर्म की ओर से किया जा रहा है। फार्म के जीएम सुरेंद्र राव और क्रूज बनाने वाली फर्म बोट क्राफ्ट के संचालक जॉन फर्नांडिस ने बताया कि यह देश का पहला इलेक्ट्रिक डबल डेकर कुन है। यह आनासागर में 45 मिनट तक 6 किलोमीटर चलेगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए की दर निर्धारित की गई हैं। इसमें एक साथ 150 यात्री सफर कर सकेंगे। क्रूज में यात्री स्नेक्स इत्यादि का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

इसके संचालकों का यह दावा है कि चूंकि यह इलेक्ट्रिक क्रूज है, इसलिए इसके संचालन से झील प्रदूषित नहीं होगी और न ही झील के जीवों पर विपरित प्रभाव पड़ेगा। कूज झील का पूरा चक्कर लगाने में 45 मिनट का समय लेगा। इस अवधि में यात्री क्रूज के रेस्टारेंट में खाने पीने की चीजों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। रूफ टॉप पर छत होगी और चारों ओर खुला होगा। जहां यात्री खुली हवा का आनंद ले सकेंगे।

यह है ओएसिस क्रूज की खूबियां

Read More रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत

  •  इसका शेप कैटामेरान यानी आयताकार है। इसमें दोनों तरफ इंजन लगे होते हैं।
  • कूज का पहला फ्लोर पूरी तरह एयर कंडीशंड है। इसकी लम्बाई 22 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है।
  • कूज में 150 लोगों के बैठने की क्षमता है। प्रथम फ्लोर पर 75 और दूसरे फ्लोर पर 75 लोग बैठ सकेंगे।
  • क्रूज में डिस्को फ्लोर भी होगे। कूज को पार्टी के लिए भी बुक कराया जा सकेगा।
  • दोनों फ्लोर पर मेल और और फिमेल के दो-दो बायो टॉयलेट होंगे। इसका वेस्ट डिस्वार्ज झील में नहीं किया जाएगा।
  • डबल डेकर क्रूज के रूफ टॉप पर कैप्टन की केबिन होगी। कैप्टन इसी केबिन से क्रूज का संचालन करेंगे।
  • दोनों फ्लोर पर किचन और रेस्टोरेंट्स होगे। जहां यात्रियों को वेज स्नेक्स और सॉफ्ट ड्रिंक सर्व की जाएगी।
  • ओएसिस क्रूज पर सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम रहेंगे।
  • क्रूज में हमेशा एक रेस्क्यू बोट रहेगी।

इसके अलावा लाइव लाइफ जैकेट्स व अन्य सुरक्षा संबंधी उपकरण भी रहेंगे। क्रूज में फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। पूरे क्रूज में कुल 16 सीसीटीवी कैमरे होंगे। जिसकी कमांड एंड कन्ट्रोलिंग काम पर ही रहेगी। यह कूज पूरी तरह फाइबर से तैयार किया गया है।

Read More मृतकों के सैंपल को भिजवाया एफएसएल, डीएनए मिलान होने के बाद हो सकेगी मृतकों की पहचान

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके