अलवर में पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की रेड

करोड़ों रुपए की अघोषित आय मिलना तय

अलवर में पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर आयकर की रेड

अलवर जिले के मत्स्य ओधोगिक क्षेत्र में आयकर विभाग की टीम ने मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री, अकाउंटेंट के घर व रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की। हालांकि, विभाग की ओर से इस कार्रवाई के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टीम का कहना है कि इन रेडों में बड़ी सफलता मिल सकती है।

अलवर। शहर में पान मसाला के बड़े कारोबारी राजन झिरीवाल के ठिकानों पर बुधवार सुबह 6:30 बजे आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने बुध विहार, स्कीम-10 व हसन खां सहित 5 जगहों पर एक साथ कार्रवाई की। हालांकि अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि टीम को कितना कैश व अघोषित आय मिली है। सुबह से अब तक टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हैं। पान मसाला कारोबारी के बुद्ध विहार स्थित निवास पर टीम जांच में जुटी हुई है। पान मसाला कारोबारी ने शहर की बुध विहार कॉलोनी में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से आलीशान मकान बनाया है। नया मकान बनाया है। इसके बगल में ही दूसरे मकान तथा स्कीम 10 में सीए के घर पर भी टीम जांच में लगी है। वहीं पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर भी जांच जारी है।

बताया जा रहा है कि उदयपुर, कोटा, जयपुर सहित कई जगहों की टीमों ने छापेमारी की है। एक साथ दिल्ली की तरफ से अधिकारियों की टीमें अलवर पहुंची। यहां आने के बाद चार-पांच टीमें अलग-अलग जगहों पर जांच में लग गई। बुध विहार में दो टीम, स्कीम 10 में दो, एक हसन खां मुख्य रोड वाली फैक्ट्री में वहीं एमआईए स्थित फैक्ट्री में भी टीम पहुंची है। इसके अलावा त्रिपोलिया इलाके के एक किराना व्यापारी मोहन पंसारी के यहां भी कार्रवाई हुई है। जानकारों का कहना है कि यहां करोड़ों रुपए की अघोषित आय मिलना तय है। इसका पूरा विश्लेषण होने पर करोड़ों रुपए की अघोषित आय मिल सकती है। वहीं आयकर विभाग की कार्रवाई की चर्चा पूरे शहर में चर्चा जोरों पर है। इस कार्रवाई को लेकर लोगों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को अलवर में मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री और गोदामों पर एक साथ छापेमारी की।

विभाग की टीम सुबह से ही राजन झिरिवाल के विभिन्न ठिकानों पर छापे मार रही है। छापे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्टा हो गई, जिन्हे पुलिस की ओर से हटाया गया। विभाग के सूत्रों ने बताया कि करीब 25 गाड़ियों में आयकर विभाग कर्मचारी और अधिकारी सर्च आॅपरेशन के लिए अलवर पहुंचे हैं।आयकर विभाग की टीम प्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में आज बुधवार को अलवर जिले के मत्स्य ओधोगिक क्षेत्र में आयकर विभाग की टीम ने मामा फूड फैक्ट्री और मामा गुटखा कंपनी के मालिक राजन झिरिवाल के घर, फैक्ट्री, अकाउंटेंट के घर व रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की।

हालांकि, विभाग की ओर से इस कार्रवाई के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन टीम का कहना है कि इन रेडों में बड़ी सफलता मिल सकती है। छापेमारी की कार्रवाई काफी समय से चल रही है और इसमें बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मामा गुटखा व्यापारी का गुटखा और फूड के व्यापार के अलावा रियल स्टेट में भी बड़ा इन्वेस्टमेंट हैं। सूत्रों ने कहा कि आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद जीएसटी विभाग भी जांच पड़ताल कर सकता है।करीब 10 घंटों से अधीक समय से राजन झिरिवाल के सात से आठ ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम रिकॉर्ड खंगालने में लगी है।

Read More आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन : वर्धमान ग्रुप के आधा दर्जन ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की मिली नगदी

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह