भाई-बहन से कहासुनी के बाद छात्रा ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव में आकर पीया था जहरीला पदार्थ
परिजनों के किए जा रहे बयान दर्ज
राजस्थान में अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में रविवार को अपने भाई और बहन से कहासुनी के बाद 11वीं की छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली
अलवर। राजस्थान में अलवर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में रविवार को अपने भाई और बहन से कहासुनी के बाद 11वीं की छात्रा ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी में साधना नरूका (17) का सुबह अपने बहन-भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
इसके कारण मानसिक तनाव में आकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजन को पता चलने पर वे उसे तुरंत सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान साधना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सामान्य चिकित्सालय में करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Comment List