जवैलर के साथ हुई लूट का खुलासा एचएस समेत 5 बदमाश गिरफ्तार
लूटा 300 ग्राम सोना, 1.02 लाख रुपए की नकदी व वारदता में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल बरामद
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, राज कार्य में बाधा व आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है।
खैरथल। शहर की पुलिस ने ज्वैलर्स के साथ हुई लूट का पर्दाफाश कर दिया है। एसपी मनीष कुमार चौधरी बताया कि 11 दिसंबर को रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे सोने के व्यापारी नवीन खण्डेलवाल निवासी अलवर के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद आरोपी बाइक पर फरार हो गए थे। घटना के बाद चार पुलिस टीम का गठन करआरोपियों की तलाश जारी की गई। टीम ने चार सो कैमरों की खाख छानी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश दौसा, जयपुर, महेन्द्रगढ़, अटेली मण्डी, कोटपूतली, बहरोड, नौगाँवा, रामगढ़ व अन्य स्थानों पर की गई। जहो से बलजीत सिंह उर्फ बल्ली पुत्र वेद प्रकाश गुर्जर निवासी गांव टिहली पुलिस थाना तिजारा, धर्मेंद्र उर्फ धारा पुत्र भगवानसहाय गुर्जर निवासी गांव इस्माइलपुर पुलिस थाना किशनगढ़ बास, अनिल कुमार पुत्र हरिनारायण मीणा निवासी गांव देवनवाडा पुलिस थाना पापड़दा जिला दौसा, अजय पुत्र मेहरचंद जाती कुम्हार निवासी कुम्हारवाटी मोहल्ला किशनगढ़ बास, नितिन उर्फ लालाराम पुत्र गिर्राजप्रसाद ब्राह्मण निवासी गांव मुल्या की ढाणी देवरी पुलिस थाना सिकंदरा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया 300 ग्राम सोने की बालियां, 1.02 लाख रुपए की नकदी घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल वदेशी पिस्टल बरामद की गई।
आरोपी बलजीत तिजारा थाने का हिस्ट्रीशीटर
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, राज कार्य में बाधा व आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है।
Comment List