पेयजल के लिए ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

पेयजल के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है।

पेयजल के लिए ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

महिलाओं ने बताया कि 15 दिनों के अंतराल में पेयजल सप्लाई ठप होने के कारण हालात इतने बदतर बने हुए हैं।

कोटकासिम। गांव नरवास के कई परिवारों की ग्रामीण महिलाएं एकत्रित होकर उपखंड कार्यालय पहुंची तथा उपखंड कार्यालय के सामने मुख्य गेट पर खडेÞ होकर विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। ग्रामीण महिलाओं ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि नरवास गांव में पेयजल सप्लाई पिछले करीब 15 दिनों से ठप होने के कारण पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

महिलाओं ने बताया कि 15 दिनों के अंतराल में पेयजल सप्लाई ठप होने के कारण हालात इतने बदतर बने हुए हैं। पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग एवं ग्राम पंचायत सरपंच को भी अवगत कराने के बाद समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे आए दिन पेयजल के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है। ऐसे में परिवार की महिलाएं खेतों के बोरवेल से एक से दो किलोमीटर की दूरी पर पानी लेकर अपने परिवार की प्यास बुझा रही है। ज्ञापन के माध्यम से समस्या को लेकर महिलाओं ने उपखड कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा तहसील कार्यालय पर पहुंचकर नायब तहसीलदार सुमित अग्रवाल को एसडीएम के नाम ज्ञापन सांैपकर नरवास गांव में पीने के पानी की सप्लाई शीघ्र अतिशीघ्र चालू कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पूनम देवी, अंजना, सुशीला, पिंकी, गीता देवी, मंजीत, रोशनी, विद्या देवी, प्रियंका, सुनिता, कमला, सरोज, माया, रेखा, कंचन, दीपचंद, अभयसिंह, धनिराम, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रही। नायब तहसीलदार सुमित अग्रवान ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराते हुए कहा ्रकि समस्या एसडीएम तक पहुंचाकर शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। पेयजल सप्लाई के लिए विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर सप्लाई चालू कराई जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट
राजस्थान सरकार के आने वाले बजट पर कांग्रेस चाहती है कि पूरी तरह से चर्चा हो।
मावठ की पहली बौछारों से ही छलनी हुआ डीसीएम लिंक रोड, जगह-जगह बने गढ्ड़े
आयुक्तालय का दोहरा मापदंड असमंजस के भंवर में फंसी उच्च शिक्षा
मंडल चुनाव के बाद अपील समिति की बैठक : चार मंडलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे, 25 चुनाव प्रभारी को आपत्तियों पर नोटिस 
लोकतांत्रिक राजनीति संवाद पर पनपती है और संवाद के बिना अभिव्यक्ति अधूरी है : धनखड़
वापस से मुद्रित पाठ्यपुस्तकों लाने के लिए 900 करोड़ रुपए किए आवंटित
सोना 300 रुपए और चांदी 200 रुपए महंगा